ऋषिकेश/मसूरी/खटीमा: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. ऋषिकेश एम्स में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. जबकि, 44 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक पिछले 24 घंटों में इलाज के दौरान 4 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही 44 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. संस्थान की ओर से इस मामले में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: CORONA: स्वास्थ्य विभाग के 'बैक बोन' बने क्वारंटाइन सेंटर, जानिए कैसे
खटीमा में मिले 12 नए मरीज
उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना का कहर लगातार जारी है. खटीमा में बुधवार को 12 नए मरीज सामने आए हैं. एसडीएम और तहसीलदार के बाद शहर कोतवाल संजय पाठक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. खटीमा कोतवाल संजय पाठक पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.
मसूरी में मिले 6 नए मरीज
पहाड़ों की रानी मसूरी में कोराना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. बुधवार को मसूरी में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कमसूरी के बाला हिंसार और कैंपटी से भी दो नए मरीज सामने आए हैं. मसूरी में बीते चार दिनों में 15 नए मरीज सामने आ चुके हैं.