विकासनगर: पछुवादून पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौरान 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 700 ग्राम चरस बरामद की गई है. तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
नशे के खिलाफ पुलिस टीम ने सहसपुर थाना क्षेत्र के प्लांगा रोड पर खुशालपुर गांव की तरफ से आ रहे एक वाहन को रोका. जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई. जिसमें 2 व्यक्तियों के पास से 433 ग्राम चरस बरामद हुई.
पढ़ें- बीजेपी के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं अर्जुन की तरह लड़ूंगा, पांडव जीतेंगे- हरीश रावत
वहीं, विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में शांति धाम से भीमावाला जाने वाले रास्ते में भी चेकिंग के दौरान दो लोगों की तलाशी ली गई. जिनके कब्जे से 290 ग्राम चरस बरामद हुई.
पढ़ें- बर्फबारी के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बाधित, यात्रियों को हो रही परेशानी
थाना सहसपुर से गुलफान निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर, अफजल निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर, जबकि विकासनगर कोतवाली क्षेत्र से महेंद्र निवासी, ट्यूना कोटी कनासर चकराता, विक्रम सिंह निवासी कोटी कनासर चकराता को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.