विकासनगर: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देहरादून स्थित एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान) और तिब्बती कॉलोनी के बाद अब देहरादून जिले के चकराता में सेना के एक अधिकारी और 3 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को रेजीमेंट के अस्पताल में ही आइसोलेट किया है.
कोरोना संक्रमित जवानों के संपर्क में आए 54 अधिकारियों और जवानों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, चकराता स्थित एक रेजीमेंट में कुछ दिनों पहले एक कमांडेंट समेत तीन जवानों की तबीयत बिगड़ गई थी. चारों में कोरोना के लक्षण दिखे. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
पढ़ें: राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात 2 पुलिसकर्मी समेत 7 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
बता दें कि रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड दो पुलिसकर्मियों समेत अन्य विभागों के 12 कर्मचारी और अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविद दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इससे पहले देहरादून स्थित एफआरआई के 11 आईएफएस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. वहीं, देहरादून की तिब्बती कॉलोनी में भी पांच लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे. इन दोनों इलाकों को देहरादून जिला प्रशासन में कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.