मसूरी: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पुरुकुल गांव से भितरली-किमाडी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया है. सड़क का शिलान्यस राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया.
इस सड़क की लंबाई 10.40 किलोमीटर है. यह सड़क 678.23 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी. इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्यों को लेकर अत्यधिक सजक है. वे सांसद के तौर पर राज्य और केंद्र के बीच सेतु का काम करेंगे. चंद्रोटी जिला पंचायत क्षेत्र के लिए यथासम्भव विकास कार्य किए जाएंगे.
पढ़ें- भाजपा संगठन मंत्री सुरेश भट्ट पहुंचे पार्टी ऑफिस, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
वहीं, विधायक गणेश जोशी ने कहा कि इस सड़क को लेकर कुछ विपक्षी लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं कि इसकी सड़क की स्वीकृति कांग्रेस द्वारा की गई थी. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. उन्हें विपक्षियों से विकास के नाम पर तुच्छ राजनीति न करने की अपील की.