ETV Bharat / state

प्रेमनगर इलाके एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, जांच में पुलिस - देहरादून के प्रेमनगर में पंचर वाले की हत्या

प्रेमनगर के झाझरा में गंगाराम (45) की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. गंगाराम की साइकिल के पंचर बनाने की दुकान थी.

dehradun news
हत्या
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:29 PM IST

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झाझरा विज्ञान भवन के पास सड़क किनारे पंचर बनाने वाले दुकानदार की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश बदायूं का रहने वाला था. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, झाझरा विज्ञान भवन से सामने मृतक गंगाराम (45) अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ नदी किनारे झोपड़ी में रहता था. वहीं, उसकी साइकिल के पंचर बनाने की दुकान भी थी. रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ रात का खाना खाकर अपनी दुकान पर सोने के लिए निकला था.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस.

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, महिला पुलिस हेल्पलाइन में दर्ज हुए 1195 केस

वहीं, आज सुबह जब आसपास के लोगों सड़क से गुजर रहे थे तो उन्होंने गंगाराम का शव खून से लथपथ दुकान के पास पड़ा देखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया में मृतक के सिर के पीछे किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. घटना के बाद थाना प्रेमनगर पुलिस आसपास के इलाकों में नदी किनारे रहने वाले लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.

रंजिश के चलते हो सकती हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतक की दुकान में किसी तरह की कोई लूटपाट नहीं की गई है. मृतक की मोटरसाइकिल भी दुकान में बरामद हुई है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने गंगाराम की हत्या आपसी रंजिश को लेकर की गई है. बहरहाल, पुलिस सभी तरह के बिंदुओं को केंद्र में रखकर मामले की जांच में जुटी है.

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झाझरा विज्ञान भवन के पास सड़क किनारे पंचर बनाने वाले दुकानदार की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश बदायूं का रहने वाला था. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, झाझरा विज्ञान भवन से सामने मृतक गंगाराम (45) अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ नदी किनारे झोपड़ी में रहता था. वहीं, उसकी साइकिल के पंचर बनाने की दुकान भी थी. रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ रात का खाना खाकर अपनी दुकान पर सोने के लिए निकला था.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस.

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, महिला पुलिस हेल्पलाइन में दर्ज हुए 1195 केस

वहीं, आज सुबह जब आसपास के लोगों सड़क से गुजर रहे थे तो उन्होंने गंगाराम का शव खून से लथपथ दुकान के पास पड़ा देखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया में मृतक के सिर के पीछे किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. घटना के बाद थाना प्रेमनगर पुलिस आसपास के इलाकों में नदी किनारे रहने वाले लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.

रंजिश के चलते हो सकती हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतक की दुकान में किसी तरह की कोई लूटपाट नहीं की गई है. मृतक की मोटरसाइकिल भी दुकान में बरामद हुई है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने गंगाराम की हत्या आपसी रंजिश को लेकर की गई है. बहरहाल, पुलिस सभी तरह के बिंदुओं को केंद्र में रखकर मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.