ETV Bharat / state

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए एक करोड़

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:03 PM IST

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम तीरथ से मुलाकात की. इस दौरान त्रिवेंद्र ने अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि दी है.

Dehradun
देहरादून

देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि दी है.

सीएम तीरथ ने की कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक

रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने सीएम तीरथ से पिछले साल के अपने अनुभव को साझा किया. जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह फैसला लिया कि वह अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ की राशि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. ताकि राज्य में सरकारी मशीनरी को इस महामारी से लड़ने में थोड़ी राहत मिल सके.

रिकवरी रेट ज्यादा, मृत्यु दर कम

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अनुभवों से यह निकलकर सामने आया कि हमें बिल्कुल भी इस महामारी से घबराना नहीं है. संयम बनाए रखना है. सावधानी के साथ आगे बढ़ना है. इस संकट काल में धैर्य बिल्कुल भी नहीं खोना है. डॉक्टरों ने दूसरी लहर को पहले लहर कि तुलना में तेज जरूर बताया है, लेकिन यह भी बताया कि इस समय रिकवरी रेट पहले की तुलना में ज्यादा है. इसमें मृत्यु दर भी कम है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, श्रीनगर में 6 मरीजों की मौत

सीएम तीरथ ने कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून बीजापुर हाउस में कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए एक बैठक की. बैठक में सीएम तीरथ ने कोविड वैक्सीन के लिए संबंधित कंपनी को अविलंब डिमान्ड भेजने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द प्रदेशवासियों का कोविड वैक्सीनेशन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है. इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है. यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो. ऑक्सीजन प्लांट का पूरी क्षमता से उपयोग हो. ऑक्सीजन के लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी न हो. कोविड टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध कराई जाए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आइसोलेशन किट से गायब हुए ऑक्सीमीटर, बांटा जा रहा थर्ड क्वालिटी का मास्क

सीएम तीरथ ने कहा कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है. साथ ही मास्क न पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करें. राज्य के बोर्डर पर और सख्त होने की जरूरत है. जिलाधिकारी, अपने यहां की स्थिति के मुताबिक निर्णय ले सकते हैं.

7 नए ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी

वहीं सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि 7 नए ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिली है. 8 पहले से एक्टिव हैं, और अधिक ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स की व्यवस्था की जा रही है. राज्य में वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.

देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि दी है.

सीएम तीरथ ने की कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक

रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने सीएम तीरथ से पिछले साल के अपने अनुभव को साझा किया. जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह फैसला लिया कि वह अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ की राशि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. ताकि राज्य में सरकारी मशीनरी को इस महामारी से लड़ने में थोड़ी राहत मिल सके.

रिकवरी रेट ज्यादा, मृत्यु दर कम

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अनुभवों से यह निकलकर सामने आया कि हमें बिल्कुल भी इस महामारी से घबराना नहीं है. संयम बनाए रखना है. सावधानी के साथ आगे बढ़ना है. इस संकट काल में धैर्य बिल्कुल भी नहीं खोना है. डॉक्टरों ने दूसरी लहर को पहले लहर कि तुलना में तेज जरूर बताया है, लेकिन यह भी बताया कि इस समय रिकवरी रेट पहले की तुलना में ज्यादा है. इसमें मृत्यु दर भी कम है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, श्रीनगर में 6 मरीजों की मौत

सीएम तीरथ ने कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून बीजापुर हाउस में कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए एक बैठक की. बैठक में सीएम तीरथ ने कोविड वैक्सीन के लिए संबंधित कंपनी को अविलंब डिमान्ड भेजने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द प्रदेशवासियों का कोविड वैक्सीनेशन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है. इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है. यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो. ऑक्सीजन प्लांट का पूरी क्षमता से उपयोग हो. ऑक्सीजन के लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी न हो. कोविड टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध कराई जाए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आइसोलेशन किट से गायब हुए ऑक्सीमीटर, बांटा जा रहा थर्ड क्वालिटी का मास्क

सीएम तीरथ ने कहा कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है. साथ ही मास्क न पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करें. राज्य के बोर्डर पर और सख्त होने की जरूरत है. जिलाधिकारी, अपने यहां की स्थिति के मुताबिक निर्णय ले सकते हैं.

7 नए ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी

वहीं सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि 7 नए ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिली है. 8 पहले से एक्टिव हैं, और अधिक ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स की व्यवस्था की जा रही है. राज्य में वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.