देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार पर पूर्ववर्ती सरकार के काम को रोकने का आरोप लगा है. इस बार पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने भाजपा सरकार पर विद्वेष भावना से काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही पूर्व पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार, कांग्रेस की पर्यटन नीति के साथ ही हरीश सरकार के काम और निर्णय को बदलने का काम कर रही है.
कांग्रेस के पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने त्रिवेंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार में पर्यटन समेत दूसरे विभागों में शुरू की योजनाओं को विद्वेष भावना से रोक दिया है. इसमें पर्यटन के लिहाज से कुछ नए स्थानों पर पर्यटन गतिविधियां शुरू करने से जुड़ी योजनाएं और पर्यटन से जुड़ी कुछ नीतियां हैं.
पूर्व पर्यटन मंत्री धनै ने बताया कि त्रिवेंद्र सरकार न केवल पर्यटन बल्कि दूसरे सेक्टर्स में भी हरीश सरकार के कामों और निर्णयों को बदलने का काम कर रही है. इसके पीछे पूर्व पर्यटन मंत्री ने भाजपा सरकार की विद्वेष भावना को बताया. खास बात ये है कि धनै ने जल्द ही सरकार की इस कार्यप्रणाली के खिलाफ जल्द मोर्चा खोलने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें: भारी बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद, अंधेरे में डूबा मुनस्यारी
राज्य में त्रिवेंद्र सरकार पर कांग्रेस सरकार के निर्णय को बदलने के आरोप लगते रहते हैं. खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इस मामले पर सरकार को घेर चुके हैं. ऐसे में अब बाकी राजनेताओं के सामने आने से भाजपा सरकार की परेशानियां बढ़ सकती है.