देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह अस्वस्थ चल रहे हैं. उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह को गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनुग्रह नारायण सिंह ने ढाई साल तक प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली.
पढ़ें- देहरादून: सर्राफा लूटकांड, फरार आरोपियों की तलाश तेज
अनुग्रह नारायण सिंह प्रयागराज से चार बार विधायक रहे. स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें प्रयागराज से एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अनुग्रह नारायण सिंह पिछले एक हफ्ते से अस्वस्थ चल रहे हैं.
पढ़ें- हाथरस कांड: प्रियंका बोलीं- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता
अनुग्रह नारायण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें दिल्ली लाने की व्यवस्था करवाई. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप के मुताबिक उनकी हालत में सुधार हो रहा है.