ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी के किनारे रहने वाली बस्ती को नगर निगम के द्वारा तोड़े जाने के बाद से यहां लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे में इन बेघर हुए लोगों के लिए पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव में महिला शक्ति दल के साथ आंदोलन शुरू कर दिया है.
बता दें कि चंद्रभागा नदी के किनारे पिछले 40 वर्षों से लगभग डेढ़ सौ से अधिक परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. वहीं, एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए नगर निगम ने नदी के किनारे से बसी बस्ती को हटवा दिया. जिसके बाद वहां रह रहे परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने पर मजबूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: शादी से मना करने पर एसिड अटैक की धमकी, सोशल मीडिया पर डाला आपत्तिजनक वीडियो
वहीं, इतना कुछ खो जाने के बावजूद भी उनके लिए अभी तक रहने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है. यही कारण है कि बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए अब पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव ने महिला शक्ति दल के साथ नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन शुरू करते हुए बेघर लोगों को घर दिलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 'Unlock with precautions' के साथ बढ़ना होगा आगे, पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम ने जिस भूमि को खाली कराया है, वह निजी भूमि है. इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए कार्रवाई पर कई और तरह के सवालिया निशान खड़े किए हैं.