ऋषिकेश: ग्रामसभा गढ़ी मैचक के पूर्व प्रधान ने क्षेत्रीय विधायक पर राजनीति से प्रेरित होकर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. पूर्व प्रधान ने कहा उन्हें जांच के नाम पर जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में भरे मंच से ग्रामीणों को अगले चुनाव में स्थानीय विधायक को वोट न डालने की कसम तक दिला डाली.
दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम सभा गढ़ी मैचक के पूर्व प्रधान जयेंद्र पाल सिंह रावत के कार्यकाल में हुए विकास कार्य और कई तरह के पेंशन आदि की जांच से जुड़ा है. डीएम की ओर से गठित जांच समिति पूर्व प्रधान के कार्यों की जांच के लिए दो दफा गांव में पहुंच चुकी है. इसी से नाराज पूर्व प्रधान ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि राजनीति से प्रेरित होकर उनके खिलाफ जांच बैठाई गई है. वे इस जांच में किसी भी तरह की कार्रवाई को झेलने के लिए तैयार हैं. मगर क्षेत्रीय विधायक के विकास कार्यों की भी जांच होना भी बेहद जरूरी है. पूर्व प्रधान का कहना है उन्हें जानबूझकर परेशान करने के लिए इस तरह की जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
उन्होंने सीधे तौर पर इस जांच के लिए क्षेत्रीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, पूर्व प्रधान के समर्थन में क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान भी उतर आए हैं. उन्होंने कहा ऐसा ही चलता रहा तो गांव में विकास कार्य करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
गढ़ी मैचक के पूर्व प्रधान और वर्तमान में प्रधान पति जयेंद्रपाल सिंह रावत के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल जांच करने पंहुचे थे. उनका कहना था कि शिकायत के बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.