मसूरीः कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने धामी सरकार को फेल करार दिया है. साथ ही उपनल कर्मी, आशा वर्करों और ग्राम प्रधानों के बढ़ाए मानदेय को ऊंट के मुंह में जीरा बताया है.
मसूरी पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 100 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन पुष्कर धामी ने प्रदेश के विकास के लिए एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया. कैबिनेट बैठक में सीएम धामी ने उपनल, आशा वर्करों और ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया. उपनल कर्मचारियों के मानदेय को लेकर दो फार्मूले बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट के फैसले से नाखुश उपनल कर्मी सड़क पर उतरे, कहा- सरकार ने दिया धोखा
शासनादेश जारी होने तक लग जाएगी आचार संहिताः उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपनल कर्मचारी और आशा वर्कर बीते 4 सालों से अपने मानदेय को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन धामी सरकार ने चुनाव को देखते हुए उनके मानदेय बढ़ाने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास कराया. जबतक शासनादेश जारी होगा, तबतक आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में कैबिनेट में पास किए प्रस्तावों का लाभ लोगों को नहीं मिल पाएगा. जो मानदेय बढ़ाया गया हो, वो भी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है.
राजकुमार ने कहा कि धामी सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. 100 दिन के अंदर बीजेपी के दो विधायक वापस कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे साफ है कि बीजेपी से न तो मंत्री और न ही विधायक खुश हैं. जल्द ही कई बडे़ बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चालान के नाम पर पुलिस लोगों का शोषण कर रही है. चालान के नाम पर भारी-भरकम पैसा वसूला जा रहा है. जिससे लोग परेशान हैं. मलिन बस्तियों में सत्यापन के नाम पर पुलिस गरीबों को तंग करने का काम कर रही है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मोहित चौहान संग गाते नजर आएंगे उत्तरकाशी के कलाकार, लोकगीतों को मिलेगी पहचान
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने के लिए प्रस्ताव लाया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने उस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. आम जनता के साथ मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे.
यूथ कांग्रेस कराएगी डिबेट: मसूरी में भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के तहत प्रवक्ता चयन की शुरुआत 17 अक्टूबर को देहरादून से होगी. उत्तराखंड युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आरूषी सुंद्रियाल ने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार आदि को लेकर पूरे देश में भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है. जिसमें सभी क्षेत्र के युवा प्रतिभाग करेंगे और देश में बढ़ती महंगाई, रोजगारी, भ्रष्टाचार के बारे में अपने विचार व्यक्त करेंगे.
उन्होंने कहा कि भाषण प्रतियोगिता में 5 सबसे श्रेष्ठ वक्ताओं को चुना जाएगा, जिन्हें कांग्रेस के प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को देहरादून कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा.