डोईवालाः डोईवाला के माजरी ग्रांट स्थित मिलिट्री इक्विपमेंट संस्थान में आयोजित समारोह समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानित किया. उन्होंने संस्थान के संस्थापक रिटायर फौजी विनोद पाल (EX Serviceman Vinod Pal) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मिलिट्री इक्विपमेंट संस्थान ने सैकड़ों बेरोजगार युवा और महिलाओं को रोजगार से जोड़ा है.
गौर हो कि डोईवाला के रहने वाले विनोद पाल ने कई सालों तक सरहद पर देश की निगहबानी की. जहां से रिटायर होने के बाद उन्होंने डोईवाला के माजरी ग्रांट में मिलिट्री इक्विपमेंट संस्थान की स्थापना की. इस संस्थान में सैनिकों के लिए विशेष प्रकार के वस्त्र तैयार किए जाते हैं. इस संस्थान ने सैकड़ों युवाओं को रोजगार देने का काम किया है.
सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि बीजेपी सरकार में लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. सैकडों बेरोजगार युवा इसका लाभ लेकर अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं. उन्होंने माजरी ग्रांट स्थित मिलिट्री इक्विपमेंट संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि विनोद पाल ने एक मिसाल पेश की है. जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.
ये भी पढ़ेंः विदेशों तक पहुंच रही कुमाऊं की ऐपण कला, नैनीताल की बेटी हेमलता के हाथों की दिख रही कलाकारी
वहीं, मिलिट्री इक्विपमेंट संस्थान (Military Equipment Center Doiwala) के संचालक विनोद पाल (Retired Soldier Vinod Pal) ने बताया कि उनका एक सपना था कि वो देश की सेवा के बाद रिटायरमेंट पर घर आने पर कुछ ऐसा कार्य करेंगे, जिससे बेरोजगारी की समस्या दूर हो. साथ ही स्थानीय युवा इस हुनर को सीख कर अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ सकें. इसी को देखते हुए उन्होंने इस संस्थान की स्थापना की. उनके संस्थान के जरिए 70 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की सोच के साथ एक छोटे से संस्थान से शुरुआत की. इस संस्थान में उन्होंने मिलिट्री के संबंधित विभिन्न प्रकार के गर्म वस्त्र बनाने का कार्य किया. अब यह संस्थान बड़ा रूप ले चुका है. जहां सैकड़ों युवक और महिलाएं रोजगार से जोड़कर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. वहीं, सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक बृज भूषण गैरोला के अलावा तमाम पूर्व फौजी भी मौजूद रहे.