ETV Bharat / state

पूर्व CM त्रिवेंद्र बने बृजभूषण गैरोला के सारथी, विकासकार्यों के नाम पर किया जीत का दावा - त्रिवेंद्र रावत का बीजेपी पर बयान

डोईवाला विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने करीबी बृजभूषण गैरोला को चुनावी मैदान में उतारा है. लिहाजा, बृजभूषण गैरोला का यहां से चुनाव जीतना त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने काम गिनाए और बीजेपी की जीत का दावा किया.

Trivendra Singh Rawat
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह राव
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:41 PM IST

डोईवालाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 14 फरवरी को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा. डोईवाला विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच में देखा जा रहा है. यहां बीजेपी से बृजभूषण गैरोला और कांग्रेस से गौरव सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी गैरोला के लिए एक सारथी के तौर पर खड़े नजर आ रहे हैं.

डोईवाला विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला और कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के जबरदस्त मुकाबला देखा जा रहा है. वहीं, बीजेपी से नाराज निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन डोईवाला विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के लिए यह चुनाव जितना इसलिए बड़ा सवाल बन जाता है, क्योंकि यह जीत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल है.

पूर्व CM त्रिवेंद्र बने बृजभूषण गैरोला के सारथी.

पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने करीबी बृजभूषण गैरोला को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में एक नए चेहरे को डोईवाला की जनता इस बार जीत का सेहरा पहनाएगी या नहीं? साथ ही त्रिवेंद्र रावत के डोईवाला में किए गए विकास कार्यों पर जनता अपनी मुहर लगाएगी या नहीं? इन्हीं सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत की.

ये भी पढ़ेंः डोईवाला सीट से बृजभूषण गैरोला को मिला बीजेपी का टिकट, त्रिवेंद्र रावत के हैं खास

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहले तो इस पूरे चुनावी माहौल में सरकार शांति व्यवस्था बनाने में कामयाब रही है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. उन्होंने दावा किया कि डोईवाला विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत के साथ उत्तराखंड में भी अपनी सरकार बनाएगी.

20 सालों तक नहीं होगी पानी की समस्याः त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 5 सालों में सड़कें, बिजली, पानी की व्यवस्था की है. किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था की है. आने वाले 20 साल तक यहां पर पानी का कोई संकट पैदा नहीं होगा. ऐसी व्यवस्था उन्होंने डोईवाला में की है. डोईवाला विधानसभा में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, फायर स्टेशन, सिपेट, जच्चा बच्चा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बन रहा है.

बालावाला में बनेगा IISER: उन्होंने कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (Indian Institute of Science Education and Research center) किसी भी राज्य के लिए और देश के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, जो बालावाला में बनेगा. यह उनकी और बीजेपी की बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ेंः TSR Inside Story: कहीं ये तो नहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने की वजह!

बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला पर कही ये बातः बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के नए चेहरे को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में बीजेपी का कैडर वोट है. 5 सालों में जो विकास कार्य डोईवाला में हुए हैं और पिछले 20 सालों में डोईवाला की जनता से उनका जो लगाव रहा है. इसका फायदा उन्हें मिलेगा. बीजेपी का संगठन बेहद मजबूत है. बृजभूषण गैरोला ने 15-20 दिनों के भीतर डोईवाला में अपनी नई पहचान बनाई है और उनकी छवि और निखर कर जनता के सामने आई है. जिसका फायदा उन्हें मिलेगा.

इतने मतदाता बदलेंगे 12 प्रत्याशियों के भाग्यः बता दें कि डोईवाला विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में देखा जा रहा है. डोईवाला विधानसभा में 122 मतदान केंद्र और 189 मतदेय स्थल हैं. जबकि, कुल मतदाता 1 लाख 65 हजार 77 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 84 हजार 771 और महिला मतदाता 80 हजार 999 है. जो इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

डोईवालाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 14 फरवरी को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा. डोईवाला विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच में देखा जा रहा है. यहां बीजेपी से बृजभूषण गैरोला और कांग्रेस से गौरव सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी गैरोला के लिए एक सारथी के तौर पर खड़े नजर आ रहे हैं.

डोईवाला विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला और कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के जबरदस्त मुकाबला देखा जा रहा है. वहीं, बीजेपी से नाराज निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन डोईवाला विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के लिए यह चुनाव जितना इसलिए बड़ा सवाल बन जाता है, क्योंकि यह जीत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल है.

पूर्व CM त्रिवेंद्र बने बृजभूषण गैरोला के सारथी.

पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने करीबी बृजभूषण गैरोला को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में एक नए चेहरे को डोईवाला की जनता इस बार जीत का सेहरा पहनाएगी या नहीं? साथ ही त्रिवेंद्र रावत के डोईवाला में किए गए विकास कार्यों पर जनता अपनी मुहर लगाएगी या नहीं? इन्हीं सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत की.

ये भी पढ़ेंः डोईवाला सीट से बृजभूषण गैरोला को मिला बीजेपी का टिकट, त्रिवेंद्र रावत के हैं खास

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहले तो इस पूरे चुनावी माहौल में सरकार शांति व्यवस्था बनाने में कामयाब रही है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. उन्होंने दावा किया कि डोईवाला विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत के साथ उत्तराखंड में भी अपनी सरकार बनाएगी.

20 सालों तक नहीं होगी पानी की समस्याः त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 5 सालों में सड़कें, बिजली, पानी की व्यवस्था की है. किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था की है. आने वाले 20 साल तक यहां पर पानी का कोई संकट पैदा नहीं होगा. ऐसी व्यवस्था उन्होंने डोईवाला में की है. डोईवाला विधानसभा में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, फायर स्टेशन, सिपेट, जच्चा बच्चा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बन रहा है.

बालावाला में बनेगा IISER: उन्होंने कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (Indian Institute of Science Education and Research center) किसी भी राज्य के लिए और देश के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, जो बालावाला में बनेगा. यह उनकी और बीजेपी की बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ेंः TSR Inside Story: कहीं ये तो नहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने की वजह!

बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला पर कही ये बातः बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के नए चेहरे को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में बीजेपी का कैडर वोट है. 5 सालों में जो विकास कार्य डोईवाला में हुए हैं और पिछले 20 सालों में डोईवाला की जनता से उनका जो लगाव रहा है. इसका फायदा उन्हें मिलेगा. बीजेपी का संगठन बेहद मजबूत है. बृजभूषण गैरोला ने 15-20 दिनों के भीतर डोईवाला में अपनी नई पहचान बनाई है और उनकी छवि और निखर कर जनता के सामने आई है. जिसका फायदा उन्हें मिलेगा.

इतने मतदाता बदलेंगे 12 प्रत्याशियों के भाग्यः बता दें कि डोईवाला विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में देखा जा रहा है. डोईवाला विधानसभा में 122 मतदान केंद्र और 189 मतदेय स्थल हैं. जबकि, कुल मतदाता 1 लाख 65 हजार 77 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 84 हजार 771 और महिला मतदाता 80 हजार 999 है. जो इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.