देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी एक्शन में आ गये हैं. उन्होंने प्रदेश में कोरोना से जंग के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये महामारी से घबराने का वक्त नहीं है. उन्होंने कहा हम सभी को संयम से एहतियात बरतते हुए इस लड़ाई को लड़ना है.
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा वे अपनी ओर से जितना सहयोग हो सकता है इसमें कर रहे हैं. राज्य सरकार भी लगातार कोरोना महामारी की रोकथाम में लगी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, श्रीनगर में 6 मरीजों की मौत
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को देखते हुए अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि दी है. जिसका उपयोग कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए किया जाएगा. राज्य में सरकारी मशीनरी को इस महामारी से लड़ने में इससे राहत मिलेगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना का कहर, कुमाऊं से गढ़वाल तक जबरदस्त बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा
गौरतलब है कि प्रदेश में तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन प्रदेश में 4 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसकी वजह से राज्य सरकार के लिए प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए व्यवस्थाएं बनाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.