देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने 1999 में आए भूकंप और हरिद्वार महाकुंभ को लेकर जेपी नड्डा पर तंज कसा. उन्होंने कहा जिस वक्त 1999 में उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भूकंप आया था तब बीजेपी के नेता गायब थे. इसके साथ ही उन्होंने नड्डा से हरिद्वार कुंभ के लिए 100 करोड़ रुपए देने की मांग रखी.
बता दें कि, पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर नड्डा हरिद्वार कुंभ के लिए 100 करोड़ रुपए दिलवा देते हैं तो यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा. नड्डा के कांग्रेस नेताओं के उत्तराखंड न आने वाले बयान का भी हरदा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता उत्तराखंड उस समय आए हैं जिस समय उत्तराखंड को उनके सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत थी.
मार्च 1999 में आए भूकंप का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में जब भयानक भूकंप आया था, उस समय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी चंद्रपुरी के पास भटवाड़ी, सुनार गांव पैदल चलकर उखीमठ पहुंची थीं.
पढ़ें- हरदा ने मंत्री धन सिंह रावत को लगाई 'डांट', जानिए वजह
इसके बाद केदारनाथ और आसपास के क्षेत्रों में भयंकर बर्बादी हुई. तब बीजेपी के नेता देहरादून के चक्कर लगा रहे थे. उस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपरीत परिस्थितियों में पैदल चलकर मलबा साफ करते हुए रुद्रप्रयाग और सोनप्रयाग जैसे क्षेत्रों में पहुंचे थे.
उन्होंने कहा जब भी उत्तराखंड के लोगों को कांग्रेस नेतृत्व के सहारे की जरूरत पड़ी कांग्रेस नेतृत्व उत्तराखंड के साथ खड़ा रहा है.