ETV Bharat / state

हरदा का सरकार पर हमला, कहा- कुंभ में घोटाला बीजेपी की पहचान

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 6:54 PM IST

हरीश रावत ने कुंभ के दौरान हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले पर कहा कि मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज द्वारा होनी चाहिए. साथ ही बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुंभ के दौरान घोटाला ना हो तो भाजपा की पहचान कैसे बनेगी.

हरदा का सरकार पर हमला
हरदा का सरकार पर हमला

देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाला को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान घोटाला भाजपा की पहचान बन गई है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में हुए दो अर्द्धकुंभ की तुलना भाजपा शासनकाल में आयोजित महाकुंभ से करते हुए अर्द्धकुंभ को शानदार बताया.

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के समय में दो अर्द्धकुंभ हुए और दोनों में ही शानदार व्यवस्था रही. वहीं, कुंभ के दौरान हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले पर उन्होंने ने कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज द्वारा होनी चाहिए. साथ ही बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुंभ के दौरान घोटाला ना हो तो भाजपा की पहचान कैसे बनेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में दो अर्द्धकुंभ का शानदार आयोजन हुआ. साथ ही विकास के काम आगे बढ़े, लेकिन भाजपा शासन में कुंभ का आयोजन हुआ तो जांच पर जांचें बैठ गईं. भ्रष्टाचार से लिप्त नेताओं की कारगुजारियां आज भी सरकारी फाइलों में बंद पड़ी है. अब एक बहुत ही कलंक पूर्ण वाक्या हो गया है कि हमारे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया.

हरिद्वार महाकुंभ में हुई नकली टेस्टिंग एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है. ऐसे में दुनिया हमसे क्या कहेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान के मुख्यमंत्री घोटाले को लेकर सार्वजनिक बयान दे रहे हैं कि किसके कार्यकाल में यह घोटाला हुआ. जबकि भाजपा का नेतृत्व चुप्पी साधे बैठा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेशवासियों के लिए 11 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

उन्होंने कहा कि भाजपा कहा करती थी कि कांग्रेस में झगड़ा है, लेकिन हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं. हम में मतभेद स्वभाविक हैं, किन्तु भाजपा एक नेता एक पार्टी, एक विचारधारा और एक सोच वाली पार्टी है. फिर आपमें यह मतभेद क्यों हो रहे हैं. इससे पता चलता है कि भाजपा की एकता की हड्डियां भी टूट गई.

उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े मामले में केवल कुछ लैबोरेट्रीज आदि पर एफआईआर दर्ज करना काफी नहीं है. मामले में जो भी दोषी हो, वह सामने आने चाहिए. इसके लिए हाईकोर्ट के सीटिंग जज द्वारा जांच ही केवल इस मामले में सत्य सामने ला सकती है.

वहीं, चारधाम यात्रा खोलने की अनुमति देने पर कांग्रेस का कहना है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे छोटे दुकानदारों, व्यापारियों को इस फैसले से राहत मिलेगी, लेकिन सरकार को चारधाम यात्रा खोलने के साथ ही कोरोना जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए और वैक्सीन की दिक्कतों को दूर करते हुए आम आदमी तक वैक्सीन पहुंचानी चाहिए.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि महाकुंभ के दौरान टेस्टिंग को लेकर जो घोटाले सामने आए हैं. उसके विरोध में कांग्रेस प्रीतम सिंह के आह्वान पर सामूहिक नेतृत्व में 25 तारीख को हरिद्वार स्थित गंगा घाट पर उपवास में बैठेंगे.

देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाला को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान घोटाला भाजपा की पहचान बन गई है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में हुए दो अर्द्धकुंभ की तुलना भाजपा शासनकाल में आयोजित महाकुंभ से करते हुए अर्द्धकुंभ को शानदार बताया.

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के समय में दो अर्द्धकुंभ हुए और दोनों में ही शानदार व्यवस्था रही. वहीं, कुंभ के दौरान हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले पर उन्होंने ने कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज द्वारा होनी चाहिए. साथ ही बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुंभ के दौरान घोटाला ना हो तो भाजपा की पहचान कैसे बनेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में दो अर्द्धकुंभ का शानदार आयोजन हुआ. साथ ही विकास के काम आगे बढ़े, लेकिन भाजपा शासन में कुंभ का आयोजन हुआ तो जांच पर जांचें बैठ गईं. भ्रष्टाचार से लिप्त नेताओं की कारगुजारियां आज भी सरकारी फाइलों में बंद पड़ी है. अब एक बहुत ही कलंक पूर्ण वाक्या हो गया है कि हमारे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया.

हरिद्वार महाकुंभ में हुई नकली टेस्टिंग एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है. ऐसे में दुनिया हमसे क्या कहेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान के मुख्यमंत्री घोटाले को लेकर सार्वजनिक बयान दे रहे हैं कि किसके कार्यकाल में यह घोटाला हुआ. जबकि भाजपा का नेतृत्व चुप्पी साधे बैठा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेशवासियों के लिए 11 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

उन्होंने कहा कि भाजपा कहा करती थी कि कांग्रेस में झगड़ा है, लेकिन हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं. हम में मतभेद स्वभाविक हैं, किन्तु भाजपा एक नेता एक पार्टी, एक विचारधारा और एक सोच वाली पार्टी है. फिर आपमें यह मतभेद क्यों हो रहे हैं. इससे पता चलता है कि भाजपा की एकता की हड्डियां भी टूट गई.

उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े मामले में केवल कुछ लैबोरेट्रीज आदि पर एफआईआर दर्ज करना काफी नहीं है. मामले में जो भी दोषी हो, वह सामने आने चाहिए. इसके लिए हाईकोर्ट के सीटिंग जज द्वारा जांच ही केवल इस मामले में सत्य सामने ला सकती है.

वहीं, चारधाम यात्रा खोलने की अनुमति देने पर कांग्रेस का कहना है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे छोटे दुकानदारों, व्यापारियों को इस फैसले से राहत मिलेगी, लेकिन सरकार को चारधाम यात्रा खोलने के साथ ही कोरोना जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए और वैक्सीन की दिक्कतों को दूर करते हुए आम आदमी तक वैक्सीन पहुंचानी चाहिए.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि महाकुंभ के दौरान टेस्टिंग को लेकर जो घोटाले सामने आए हैं. उसके विरोध में कांग्रेस प्रीतम सिंह के आह्वान पर सामूहिक नेतृत्व में 25 तारीख को हरिद्वार स्थित गंगा घाट पर उपवास में बैठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.