ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड: हरीश रावत बोले, रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर सबूत मिटाने की कोशिश - Harish Rawat

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश की जनता में आक्रोश है. तो वहीं, विपक्षी पार्टियां भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर गंभीर आरोप लगा रही हैं. इस बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा अंकिता तुम्हारे बलिदान को नमन. वहीं, हरीश रावत ने आगे कहा कि सरकार आरोपियों के रिजॉर्ट को ध्वस्त कर दोषियों को बचाने के लिए सबूत मिटाना चाहती है.

rishikesh
देहरादून
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 8:04 PM IST

देहरादून/काशीपुर/हरिद्वार/रुद्रप्रयाग: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने घटना पर दुख जताया है. हरीश रावत ने कहा है कि आप उत्तराखंड की बेटी हो. वहीं, हरीश रावत ने आगे कहा कि सरकार आरोपियों के रिजॉर्ट को ध्वस्त कर दोषियों को बचाने के लिए सबूत मिटाना चाहती है.

हरीश रावत ने कहा कि आप (अंकिता भंडारी) उन सभी बहादुर बेटियों की आदर्श हो, जिन्होंने प्रलोभन को ठुकरा कर हर तरीके की धमकी का मुकाबला करते हुए रिसॉर्ट मालिक के द्वारा देह व्यापार का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. अपनी जिंदगी को समाप्त कर दिया. हम आपको नमन करते हैं. दायित्व सरकार के ऊपर है कि उन दोषियों को दंडित किया जाए. क्योंकि अफसोस की बात है कि 6 दिन तक हमको अपनी बेटी की लाश को ढूंढने में लग गए.

रिजॉर्ट तोड़ सबूत मिटाने की कोशिश.

हरीश रावत ने कहा कि सभी को मालूम था कि चीला नहर में अंकिता को धकेला गया है. हम चीला की नहर से लाश को समय पर नहीं निकाल पाए. उन्होंने कहा कि साक्ष्यों को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए. दोषियों को दंडित करना चाहिए.

काशीपुर में AAP का पुतला दहन कार्यक्रम: अंकिता हत्याकांड में पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की संलिप्तता के चलते विपक्षी पार्टियां आक्रामक हो चली हैं. काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप चौक पर सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों की हर समस्या में आम आदमी पार्टी हर कदम पर साथ खड़ी है. उन्होंने अंकिता मर्डर केस के सभी आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की.

अंकिता भंडारी केस को लेकर हरीश रावत का बयान

पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने हत्या आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग, कल रिजॉर्ट में थी तोड़फोड़

हरिद्वार में अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लचर कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाया है. अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल के कार्यकर्ताओं कहना था कि जिस दरिंदगी के साथ अंकिता की हत्या की गई है. ऐसे में इस कुकर्म को करने वाले आरोपियों को फांसी से कम कोई सजा नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.

अंकिता हत्याकांड को लेकर रुद्रप्रयाग की जनता में आक्रोश है. आक्रोशित जनता सड़कों पर उतर आई है. राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं के साथ ही कई छात्र संगठनों ने मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की है. तो वहीं, एबीवीपी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस सहित कई छात्र संगठनों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी और कठोर कार्रवाई की मांग की है.

सरकार ने की तत्काल कार्रवाई: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अंकिता हत्याकांड को लेकर कहा कि सरकार ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की है. आरोपियों की गिरफ्तारी सहित रिजॉर्ट में अवैध कंस्ट्रक्शन में बुलडोजर चलाया गया है. पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी को सौप दी गई है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

देहरादून/काशीपुर/हरिद्वार/रुद्रप्रयाग: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने घटना पर दुख जताया है. हरीश रावत ने कहा है कि आप उत्तराखंड की बेटी हो. वहीं, हरीश रावत ने आगे कहा कि सरकार आरोपियों के रिजॉर्ट को ध्वस्त कर दोषियों को बचाने के लिए सबूत मिटाना चाहती है.

हरीश रावत ने कहा कि आप (अंकिता भंडारी) उन सभी बहादुर बेटियों की आदर्श हो, जिन्होंने प्रलोभन को ठुकरा कर हर तरीके की धमकी का मुकाबला करते हुए रिसॉर्ट मालिक के द्वारा देह व्यापार का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. अपनी जिंदगी को समाप्त कर दिया. हम आपको नमन करते हैं. दायित्व सरकार के ऊपर है कि उन दोषियों को दंडित किया जाए. क्योंकि अफसोस की बात है कि 6 दिन तक हमको अपनी बेटी की लाश को ढूंढने में लग गए.

रिजॉर्ट तोड़ सबूत मिटाने की कोशिश.

हरीश रावत ने कहा कि सभी को मालूम था कि चीला नहर में अंकिता को धकेला गया है. हम चीला की नहर से लाश को समय पर नहीं निकाल पाए. उन्होंने कहा कि साक्ष्यों को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए. दोषियों को दंडित करना चाहिए.

काशीपुर में AAP का पुतला दहन कार्यक्रम: अंकिता हत्याकांड में पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की संलिप्तता के चलते विपक्षी पार्टियां आक्रामक हो चली हैं. काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप चौक पर सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों की हर समस्या में आम आदमी पार्टी हर कदम पर साथ खड़ी है. उन्होंने अंकिता मर्डर केस के सभी आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की.

अंकिता भंडारी केस को लेकर हरीश रावत का बयान

पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने हत्या आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग, कल रिजॉर्ट में थी तोड़फोड़

हरिद्वार में अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लचर कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाया है. अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल के कार्यकर्ताओं कहना था कि जिस दरिंदगी के साथ अंकिता की हत्या की गई है. ऐसे में इस कुकर्म को करने वाले आरोपियों को फांसी से कम कोई सजा नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.

अंकिता हत्याकांड को लेकर रुद्रप्रयाग की जनता में आक्रोश है. आक्रोशित जनता सड़कों पर उतर आई है. राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं के साथ ही कई छात्र संगठनों ने मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की है. तो वहीं, एबीवीपी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस सहित कई छात्र संगठनों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी और कठोर कार्रवाई की मांग की है.

सरकार ने की तत्काल कार्रवाई: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अंकिता हत्याकांड को लेकर कहा कि सरकार ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की है. आरोपियों की गिरफ्तारी सहित रिजॉर्ट में अवैध कंस्ट्रक्शन में बुलडोजर चलाया गया है. पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी को सौप दी गई है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2022, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.