ETV Bharat / state

सुरेंद्र कुमार को जूस पिलाकर हरदा ने तुड़वाया उपवास, नियमितिकरण की मांग

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 3:53 PM IST

पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि यह केवल 242 कर्मचारियों का मामला नहीं है, बल्कि एक बड़ा मुद्दा है, ऐसे में जिस तरीके से ऐसे फैसलों की अनदेखी की जा रही है वह चिंताजनक बात है.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार और विभिन्न ट्रेड यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने सांकेतिक उपवास रखकर विरोध जताया. साथ ही सरकार से बीएसएनएल के 242 कर्मचारियों को नियमित कराने के सेंट्रल इंडस्ट्रियल लेबर कोर्ट के आदेश का अनुपालन किए जाने की मांग की. कचहरी रोड निकट दीनदयाल पार्क स्थित कार्यालय में सांकेतिक उपवास पर बैठे सुरेंद्र कुमार और ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जूस पिलाकर सांकेतिक उपवास तुड़वाया.

जूस पिलाकर तुड़वाया उपवास.
इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जो कर्मचारी अपने नियमितीकरण की मांग के लिए इंडस्ट्रियल ट्रिब्यून के पास गए थे, उन 242 कर्मियों के पक्ष में आदेश हुआ है और बीएसएनल को उस आदेश का सम्मान करते हुए उन्हें नियमित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस विषय में आदेशित करना चाहिए कि ट्रिब्यूनल के फैसलों का सम्मान करते हुए इसमें जरा भी विलंब नहीं करना चाहिए. उन्होंने सुरेंद्र अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने न्याय संगत मांग को उठाया.

पढ़ें-नए DGP का ऐलान, पीड़ितों को न्याय देने में बाधा बनने वाले पुलिसकर्मी होंगे दंडित

पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि यह केवल 242 कर्मचारियों का मामला नहीं है, बल्कि एक बड़ा मुद्दा है, ऐसे में जिस तरीके से ऐसे फैसलों की अनदेखी की जा रही है वह चिंताजनक बात है. बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड के 242 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े पदाधिकारियों के साथ सांकेतिक उपवास रखा. सुरेंद्र कुमार का कहना है कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल लेबर कोर्ट के आदेश का केंद्र सरकार अनुपालन नहीं कर रही है. ऐसे में इसके विरोध में उन्हें सांकेतिक उपवास पर बैठने को मजबूर होना पड़ा.

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार और विभिन्न ट्रेड यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने सांकेतिक उपवास रखकर विरोध जताया. साथ ही सरकार से बीएसएनएल के 242 कर्मचारियों को नियमित कराने के सेंट्रल इंडस्ट्रियल लेबर कोर्ट के आदेश का अनुपालन किए जाने की मांग की. कचहरी रोड निकट दीनदयाल पार्क स्थित कार्यालय में सांकेतिक उपवास पर बैठे सुरेंद्र कुमार और ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जूस पिलाकर सांकेतिक उपवास तुड़वाया.

जूस पिलाकर तुड़वाया उपवास.
इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जो कर्मचारी अपने नियमितीकरण की मांग के लिए इंडस्ट्रियल ट्रिब्यून के पास गए थे, उन 242 कर्मियों के पक्ष में आदेश हुआ है और बीएसएनल को उस आदेश का सम्मान करते हुए उन्हें नियमित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस विषय में आदेशित करना चाहिए कि ट्रिब्यूनल के फैसलों का सम्मान करते हुए इसमें जरा भी विलंब नहीं करना चाहिए. उन्होंने सुरेंद्र अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने न्याय संगत मांग को उठाया.

पढ़ें-नए DGP का ऐलान, पीड़ितों को न्याय देने में बाधा बनने वाले पुलिसकर्मी होंगे दंडित

पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि यह केवल 242 कर्मचारियों का मामला नहीं है, बल्कि एक बड़ा मुद्दा है, ऐसे में जिस तरीके से ऐसे फैसलों की अनदेखी की जा रही है वह चिंताजनक बात है. बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड के 242 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े पदाधिकारियों के साथ सांकेतिक उपवास रखा. सुरेंद्र कुमार का कहना है कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल लेबर कोर्ट के आदेश का केंद्र सरकार अनुपालन नहीं कर रही है. ऐसे में इसके विरोध में उन्हें सांकेतिक उपवास पर बैठने को मजबूर होना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.