देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना और लॉकडाउन का सारा खामियाजा केंद्र सरकार आम जनता से वसूल कर रही है.
बात दें कि देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर कोरोना और लॉकडाउन का सारा खामियाजा जनता से वसूल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इससे आम जनता पर कितना बोझ बढ़ गया है, इस बात का केंद्र सरकार को अंदाजा नहीं है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में कैसे मिलेगा पीएफ का पैसा, जानें इस खास रिपोर्ट में
पेट्रोल की कीमतें ऐतिहासिक रूप से बढ़ रही हैं, साथ ही यह पहली बार हो रहा है कि डीजल की कीमतें पेट्रोल की कीमतों के बराबर पहुंच गई हैं. हरीश रावत ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से प्रभावित हो रहे हैं 2 सेक्टर्स का जिक्र करते हुए कहा कि किसान और ट्रांसपोर्ट डीजल का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं. ऐसे में दोनों सेक्टर पर कितना दुष्प्रभाव पड़ रहा है, इसकी सरकार को चिंता नहीं है. हालांकि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता बेहद परेशान है.