ETV Bharat / state

होली के रंगों में रंगे पूर्व CM त्रिवेंद्र, प्रदेशवासियों की दी बधाई

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 12:51 PM IST

सुबह से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे. सभी एक-दूसरे को बधाई देकर होली मना रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने आवास पर बड़ी सादगी के साथ होली मनाई.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

देहरादून: आम से लेकर खास तक हर कोई आज रंगों के त्योहार होली के रंग में डूबा हुआ है. हालांकि कोरोना ने होली के रंग थोड़ा हल्का जरूर कर दिया है, लेकिन भी फिर लोग सावधानी के साथ होली खेल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर होली खेली. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की और सभी को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

त्रिवेंद्र ने खेली होली

पढ़ें- सीएम तीरथ ने दी होली की शुभकामनाएं, कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील

दिन चढ़ने के साथ ही होली की रंगत भी दिखने लगी थी. लोग होली के जश्न में डूबने लगे. राजधानी देहरादून में भी लोग होली के त्यौहार पर बेहद खुशी और उल्लास के साथ एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. राजनीतिक जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर आम लोगों से मिलकर उन्हें इस त्यौहार की बधाई दे रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने कैंट स्थित आवास पर लोगों से मुलाकात की. उन्होंने सभी से प्राकृतिक रंगों से त्यौहार मनाने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह त्यौहार प्रकृति में बदलाव के साथ ही मनाया जाता है. इस त्योहार पर सभी भाईचारे के साथ एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

देहरादून: आम से लेकर खास तक हर कोई आज रंगों के त्योहार होली के रंग में डूबा हुआ है. हालांकि कोरोना ने होली के रंग थोड़ा हल्का जरूर कर दिया है, लेकिन भी फिर लोग सावधानी के साथ होली खेल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर होली खेली. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की और सभी को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

त्रिवेंद्र ने खेली होली

पढ़ें- सीएम तीरथ ने दी होली की शुभकामनाएं, कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील

दिन चढ़ने के साथ ही होली की रंगत भी दिखने लगी थी. लोग होली के जश्न में डूबने लगे. राजधानी देहरादून में भी लोग होली के त्यौहार पर बेहद खुशी और उल्लास के साथ एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. राजनीतिक जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर आम लोगों से मिलकर उन्हें इस त्यौहार की बधाई दे रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने कैंट स्थित आवास पर लोगों से मुलाकात की. उन्होंने सभी से प्राकृतिक रंगों से त्यौहार मनाने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह त्यौहार प्रकृति में बदलाव के साथ ही मनाया जाता है. इस त्योहार पर सभी भाईचारे के साथ एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.