देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने सरकार से कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए राज्य में अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन किए जाने की अपील की है. हरीश रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इसके लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन खरीदी जाए.
18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगे वैक्सीन
हरीश रावत ने टीकाकरण अभियान प्रारंभ किए जाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोमवार से राज्य भर में 18 से 45 वर्ष के नौजवानों का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारी जरूरी है. इस बार छोटे बच्चों को भी संक्रमण का खतरा है. इसको कम करने के लिए जरूरी है कि 18 वर्ष से ऊपर के ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाए.
पढ़ें: ऋषिकेश मेयर ने वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण, नियमों का उल्लंघन करने पर कटा चालान
उन्होंने उम्मीद जताई कि वैज्ञानिक इस तीसरी लहर का कुछ उपाय अवश्य निकाल लेंगे. हरीश रावत का कहना है कि जो हमारे हाथ में हो, इसे जरूर करें. वैक्सीनेशन ही एक ऐसा कवच है, जो दूसरी, तीसरी और भविष्य की लहरों से सुरक्षित रख सकता है.
अधिक से अधिक अस्पतालों को किया जाए अधिकृत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए राज्य भर के अधिक से अधिक अस्पतालों को अधिकृत किया जाए, साथ ही खुले स्थानों पर लोगों का टीकाकरण करवाया जाए ताकि संक्रमण का खतरा कम किया जा सकें.