देहरादून: दिल्ली से वापस देहरादून लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन किया है. साथ ही उनकी पत्नी और 3 नातिनों को भी एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन किया गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात की बेटी बानी शर्मा और दामाद राहुल चौधरी नई दिल्ली स्थित आरके पुरम में रहते हैं. उनके दामाद आईपीएस अधिकारी हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अपनी पत्नी रूपा शर्मा के साथ अपनी नातिनों को लेने दिल्ली गए थे, जो कि गुरुवार को वापस लौटे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर पहुंच कर उनके परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की और सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर: आवारा पशुओं को भोजन खिला रहे युवा, एसएसपी भी पहुंचे
वरिष्ठ नेता के इस फैसले का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और कहा, कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को इस महामारी के मद्देनजर वरिष्ठ नेता नवप्रभात से सीख लेनी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा, कि पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने एक सजग और जागरुक नागरिक होने का परिचय दिया है. इसके लिए वो प्रशंसा करने के पात्र हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात कांग्रेस के दूसरे नेता हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन किया है.