देहरादून: पैसों के लालच ने बैंक के शाखा प्रबंधक को अपराधी बना दिया. देहरादून के निरंजपुर में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने पटेल नगर थाने में लिखित तहरीर दी थी. तहरीर में शाखा प्रबंधक अभिषेक राणा ने आरोप लगाया कि उन्होंने जिस पूर्व शाखा प्रबंधक अमित सिंह के स्थान पर नियुक्ति ली, उसने लोन के नाम पर 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार का गबन किया है.
-
अपराधी बचने का अपना रहे हर पैतरा, पर नहीं मिल रहा कहीं आसरा
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
10 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने #दिल्ली से किया गिरफ़्तार।#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice #Crime pic.twitter.com/IMKo3HvQe2
">अपराधी बचने का अपना रहे हर पैतरा, पर नहीं मिल रहा कहीं आसरा
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 1, 2023
10 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने #दिल्ली से किया गिरफ़्तार।#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice #Crime pic.twitter.com/IMKo3HvQe2अपराधी बचने का अपना रहे हर पैतरा, पर नहीं मिल रहा कहीं आसरा
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 1, 2023
10 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने #दिल्ली से किया गिरफ़्तार।#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice #Crime pic.twitter.com/IMKo3HvQe2
अपने ही बैंक से ऐसे की धोखाधड़ी: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा के पूर्व प्रबंधक अमित सिंह की जगह जब अभिषेक राणा ने चार्ज संभाला तो ऋण खातों का ऑडिट कराया गया. ऑडिट में पता चला कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा के तत्कालीन प्रबंधक अमित सिंह ने शिवानी पत्नी स्वप्निल कुमार और मनोहर सिंह पुत्र नाथीराम के नाम 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपए के दो अलग-अलग लोन जारी किए थे. चौंकाने वाली बात ये थी कि इन दोनों ऋण खातों से संबंधित कोई भी दस्तावेज बैंक के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराए गए थे.
मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार था अमित सिंह: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा के वर्तमान प्रबंधक अभिषेक राणा ने आरोप लगाया कि पूर्व शाखा प्रबंधक अमित ने फर्जी और कूट रचित तरीके से दोनों खाते खुलवाकर उनमें जारी किए गए 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपए की लोन धनराशि का गबन कर लिया गया है. शाखा प्रबंधक अभिषेक राणा की तहरीर पर कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अमित सिंह फरार चल रहा था.
ऐसे पकड़ा गया बैंक लोन गबन का आरोपी: अमित सिंह जब पुलिस के हाथ नहीं लगा तो उसके खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट निकलवाए गए. देहरादून पुलिस ने अमित सिंह के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया. एसएसपी देहरादून ने बैंक लोन का गबन करने के आरोपी अमित सिंह को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस टीम को दिए. पुलिस लगातार अमित सिंह के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.
दिल्ली का रहने वाला है अमित सिंह: आखिरकार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गबन का आरोपी अमित सिंह दिल्ली में छिपा है. देहरादून पुलिस ने जाल बिछाकर अमित सिंह को दिल्ली की त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार कर लिया. अमित सिंह, बुद्धि सिंह का बेटा है और इसकी उम्र 36 साल है. बैंक ऋण के गबन का ये आरोपी 266 ब्लॉक 12, त्रिलोकपुरी पड़पड़गंज, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली का रहने वाला है. अमित सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक डालेंद्र चौधरी और कांस्टेबल मान सिंह शामिल थे.
ये भी पढ़ें: देहरादून में कुख्यात भू माफिया ताजदीन समेत पांच बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई