हल्द्वानी: खेल विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों में लेटलतीफी और गुणवत्ता को लेकर खड़े हो रहे सवालों पर नजर रखने के लिए विभाग ने एक निगरानी कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी खेल विभागों के काम की देखरेख करेंगी और यदि कहीं पर कोई कमी होगी तो उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देगी.
कुमाऊं मंडल के खेल विभागों के काम की देखरेख के लिए एसके कार्की संयुक्त निदेशक खेल और सुरेश चंद्र पांडे सहायक निदेशक खेल को तैनात किया गया है. जबकि गढ़वाल मंडल के खेल कार्यों की निगरानी के लिए नीरज गुप्ता सहायक निदेशक और सुनील कुमार डोभाल जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार को बनाया गया है.
पढ़ें- माउंट बलबला पर पहुंचे ITBP के पर्वतारोही, पहाड़ फतह करने वाले बने पहले भारतीय
खेल निदेशक एसए मुरुगेशन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में उन्होंने कहा है कि खेल विभाग के अंतर्गत राज्य योजना में विभिन्न स्थानों पर स्वीकृत निर्माण कार्यों के प्रभावी अनुसरण एवं निर्माण एजेंसी द्वारा समय-समय पर निर्माण कार्य के लिए दिए गए बजट के अवशेष धनराशि मुक्त करने के अलावा निर्माण कार्य में कोई कमी न रहे, इसके लिए कमेटी गठित की गई है. गौरतलब है कि खेल विभागों के निर्माण हो रहे कामों को लेकर कई बार सवाल खड़े हो रहे हैं.