ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गौहरी रेंज में वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने रेंज के सभी वन कर्मियों की बैठक आहूत की. ये बैठक वन वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत की गई. बैठक में सभी वन कर्मियों से वनाग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही गई.
राजाजी टाइगर रिजर्व के गौहरी रेंज में वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने क्षेत्र में तैनात सभी वन अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि फायर सीजन में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. उन्होंने वन कर्मियों और ऑर्बिट अधिकारियों से कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल रखेंगे, ताकि वनों में आग लगने से पहले ही उसको रोका जा सकें और वन संपदा को कोई नुकसान ना हो.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण, पूर्व सीएम हरदा को भी दी सलाह
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में 1 से 7 फरवरी तक वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इसी के मद्देनजर वन कर्मियों को सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी बिना अनुमति के पार्क क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. अगर कोई बिना अनुमति पार्क क्षेत्र के भीतर प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.