देहरादून: उत्तराखंड में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसरों को नई जिम्मेदारी देने के लिए लंबे समय से होमवर्क किया जा रहा है. इस दौरान उन महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों पर कई नामों के लिए चर्चा की गई है, जिन्हें पाने के लिए विभाग में सिफारिशों का भी तांता लगा है. वन विभाग में सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पर भी कुछ बड़े अधिकारियों के नाम पर चर्चा की गई. हालांकि, कई नामों पर चर्चा के बाद खबर है कि अब समीर सिन्हा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया है.
चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन और पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ जैसे महत्वपूर्ण पद पर आखिरकार समीर सिन्हा के नाम को फाइनल किए जाने की खबर आ रही है. हालांकि, इससे पहले कुछ दूसरे नामों पर भी चर्चा की गई थी, लेकिन खबर है कि समीर सिन्हा के नाम पर जबरदस्त पैरवी के बाद उनके नाम को अंतिम रूप से चयनित कर लिया गया है. इस तरह पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन दोनों ही जिम्मेदारियों को आने वाले दिनों में समीर सिन्हा संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं. यानी साफ है कि अब पराग मधुकर धकाते की इस पद से छुट्टी होना तय है.
पढ़ें- उमेश कुमार के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर HC में सुनवाई, तीन सप्ताह में मांगा जवाब
आपको बता दें कि पराग मधुकर धकाते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर तीरथ सिंह और फिर पुष्कर सिंह धामी के भी नजदीक बताए जाते रहे हैं, यही नहीं पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से भी उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं. यही वजह है कि चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जैसे महत्वपूर्ण पद पर पराग धकाते की एंट्री हो पाई थी. उनकी मजबूत पकड़ को इस बात से भी समझा जा सकता है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय में भी विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं लेकिन अब वाइल्डलाइफ वार्डन जैसे महत्वपूर्ण पद से उनकी छुट्टी होना तय माना जा रहा है.
वन विभाग में अधिकारियों के बड़े स्तर पर होने वाले फेरबदल में इस बार मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक को कुछ राहत मिलने की खबर है. माना जा रहा था कि उनको लेकर फीडबैक ठीक नहीं रहा. लेकिन इसके बावजूद मजबूत पैरवी के चलते उन्हें कुछ और समय दिया जा रहा है.
ऐसे में राज्य में प्रभागीय वन अधिकारियों के भी बड़ी संख्या में फेरबदल की जानकारी है. खास बात यह है कि कॉर्बेट को स्थाई निदेशक मिलने जा रहा है तो राजाजी को भी नया निदेशक मिलने की खबर है. कॉर्बेट के निदेशक रहे राहुल कुमार को भी कुमाऊं में तैनाती देने की तैयारी है. उधर, फिलहाल कार्बेट का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे नरेश कुमार को भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, इन तबादलों के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर सरकार भविष्य में फिर से कुछ बदलाव कर सकती है.