देहरादून: उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं में फिर से बढ़ोतरी दिखने लगी है. प्रदेश में सोमवार को भी आग लगने की 9 घटनाएं हुई हैं. दरअसल, जून का महीना आने के बाद तापमान में बढ़ोतरी के चलते फिर से जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं.
राज्य में मई महीने के दौरान शुरुआती हफ्तों में आग की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद प्रदेशभर में हुई बारिश के चलते इन घटनाओं में कमी आई थी. जिससे वन विभाग समेत लोगों को भी बड़ी राहत मिली थी, लेकिन उत्तराखंड में तापमान में अचानक आई बढ़ोतरी ने फिर से जंगलों में आग की घटनाओं को बढ़ा दिया है. स्थिति यह है कि वनों में आग की घटनाएं अब कुछ बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
पढ़ें- इंटर में हरिद्वार की दिया राजपूत ने मारी बाजी, 97% अंकों के साथ किया टॉप
सोमवार को प्रदेश के 9 जगहों पर आग लगने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई. इनमें से 8 घटनाएं गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल के साथ ही वन्यजीव वन क्षेत्र में हुई. जबकि एक घटना सिविल वन पंचायत क्षेत्र में हुई.
फायर सीजन के रूप में देखे तो राज्य में 15 फरवरी से अब तक 2057 आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे 3243.67 हेक्टेयर वन प्रभावित हुए हैं. इससे राज्य को 84 लाख 55 हजार 665 रुपए का नुकसान हो चुका है. यही नहीं अब तक 6 लोग वनाग्नि की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.