ETV Bharat / state

DFO धर्म सिंह मीणा के खिलाफ प्रदर्शन तेज, नरेंद्र नगर प्रभाग ने भी किया समर्थन

हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ धर्म सिंह मीणा के खिलाफ वन कर्मियों का विरोध लगातार तेज हो रहा है. कर्मचारियों ने डीएफओ धर्म सिंह मीणा पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं हरिद्वार से लेकर टिहरी तक वन कर्मियों ने डीएफओ धर्म सिंह मीणा (DFO Dharm Singh Meena) के खिलाफ मुट्ठी तान ली है.

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 3:40 PM IST

DFO Dharm Singh Meena
धर्म सिंह मीणा के खिलाफ प्रदर्शन तेज

ऋषिकेशः डीएफओ धर्म सिंह मीणा (DFO Dharm Singh Meena) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. हरिद्वार में चार्ज संभालने के बाद वन कर्मचारियों ने डीएफओ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला हुआ है. जिसे लगातार अन्य प्रभाग के वन कर्मचारी अपना समर्थन देकर मजबूत बनाने में जुटे हैं. वन कर्मचारियों की मांग है कि जब तक डीएफओ अभद्रता के मामले में कर्मचारियों से माफी नहीं मांगते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

बीती बुधवार को फॉरेस्ट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन शाखा टिहरी (Forest Ministerial Association Branch Tehri) के आह्वान पर नरेंद्रनगर वन प्रभाग और भागीरथी वन प्रभाग मुनि की रेती के वन कर्मचारियों ने हरिद्वार (haridwar forest division) में डीएफओ धर्म सिंह मीणा के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन (forest employees protest) दिया. एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करते हुए हर परिस्थिति में अपने साथियों का साथ देने का वादा किया. मौके पर कर्मचारियों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार वन प्रभाग के DFO के खिलाफ धरने पर वनकर्मी, लगाया अभद्रता का आरोप

वहीं, सचिव चंद्र सिंह राणा (Chandra Singh Rana) ने कहा कि कर्मचारी किसी भी अधिकारी की अभद्रता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं. प्रत्येक कर्मचारी का अपना एक मान-सम्मान है. कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हुए अपने अधिकारियों को भी सम्मान देने का काम करता है, लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन, मंत्री ने डीएफओ के खिलाफ लिया एक्शन

उधर, अन्य कर्मचारियों ने भी साफ चेतावनी दी है कि जब तक वन कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार (misbehavior with forest employees) करने वाले डीएफओ के खिलाफ उच्चाधिकारी एक्शन नहीं लेते, तब तक फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन अपना विरोध जारी रखेगा. यदि जरूरत पड़ी तो वो उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे.

ऋषिकेशः डीएफओ धर्म सिंह मीणा (DFO Dharm Singh Meena) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. हरिद्वार में चार्ज संभालने के बाद वन कर्मचारियों ने डीएफओ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला हुआ है. जिसे लगातार अन्य प्रभाग के वन कर्मचारी अपना समर्थन देकर मजबूत बनाने में जुटे हैं. वन कर्मचारियों की मांग है कि जब तक डीएफओ अभद्रता के मामले में कर्मचारियों से माफी नहीं मांगते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

बीती बुधवार को फॉरेस्ट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन शाखा टिहरी (Forest Ministerial Association Branch Tehri) के आह्वान पर नरेंद्रनगर वन प्रभाग और भागीरथी वन प्रभाग मुनि की रेती के वन कर्मचारियों ने हरिद्वार (haridwar forest division) में डीएफओ धर्म सिंह मीणा के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन (forest employees protest) दिया. एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करते हुए हर परिस्थिति में अपने साथियों का साथ देने का वादा किया. मौके पर कर्मचारियों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार वन प्रभाग के DFO के खिलाफ धरने पर वनकर्मी, लगाया अभद्रता का आरोप

वहीं, सचिव चंद्र सिंह राणा (Chandra Singh Rana) ने कहा कि कर्मचारी किसी भी अधिकारी की अभद्रता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं. प्रत्येक कर्मचारी का अपना एक मान-सम्मान है. कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हुए अपने अधिकारियों को भी सम्मान देने का काम करता है, लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन, मंत्री ने डीएफओ के खिलाफ लिया एक्शन

उधर, अन्य कर्मचारियों ने भी साफ चेतावनी दी है कि जब तक वन कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार (misbehavior with forest employees) करने वाले डीएफओ के खिलाफ उच्चाधिकारी एक्शन नहीं लेते, तब तक फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन अपना विरोध जारी रखेगा. यदि जरूरत पड़ी तो वो उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.