ऋषिकेश: हिरण की प्रजाति का जानवर काकड़ का बच्चा गंगा में बहता हुआ मायाकुंड नावघाट आ पहुंचा है. काकड़ को देख नाव घाट पर कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काकड़ को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
ऋषिकेश के मायाकुंड क्षेत्र में नाव घाट के पास अचानक गंगा में बहकर एक काकड़ का बच्चा आ गया. मौके पर कुत्तों ने काकड़ का शिकार करने का प्रयास करते हुए काकड़ पर हमला कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कुत्तों को भगाकर काकड़ को रेस्क्यू किया. इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा रही. भीड़ को वन विभाग की टीम और जल पुलिस द्वारा हटाया गया. वहीं, वन विभाग ने काकड़ को रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
पढ़ें- यात्रियों पर दोहरी मार, परिवहन निगम की बसों के किराए में भी दोगुना वृद्धि
वहीं, वनकर्मी राज बहादुर ने बताया कि एक काकड़ के घायल होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और काकड़ को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.