डोईवाला: उत्तराखंड वन विभाग ने अच्छी पहल की है. वन विभाग ने थानों रेंज के अंतर्गत एयरपोर्ट के नजदीक कोठारी मोहल्ले में खाली पड़ी 40 बीघा जमीन रिसर्च सेंटर को दी है. रिसर्च सेंटर इस जमीन पर दुर्लभ प्रजाति के पौधों को उगाएगा, जिससे दुर्लभ प्रजाति के पौधों का संरक्षण किया जा सकेगा.
रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि यह जमीन लम्बे समय से खाली पड़ी होने से कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने की कोशिश भी कर रहे थे. अब वन विभाग ने इस जमीन पर तारबाड़ कर दी है. रिसर्च सेंटर द्वारा इस जमीन पर दुर्लभ प्रजाति के पौधे व ओषधीय पौधों की नर्सरी तैयार की जा रही है. साथ-साथ स्टाफ कैंम्पस भी तैयार किया जा रहा है.
पढ़ें- 'धर्म संसद' भड़काऊ भाषण मामले में दो और संतों के नाम FIR में शामिल, साधुओं में रोष
वहीं, बंजर पड़ी जमीन पर औषधीय पौधों की नर्सरी बनने से ग्रामीण भी खुश हैं. जौलीग्रांट के सभासद निवासी राजेश भट्ट ने बताया कि वन विभाग की यह अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के पास 40 बीघा जमीन है, लेकिन अगर जमीन बचती है, तो वे चाहेंगे यहां बच्चों के खेलने के लिए वन विभाग स्टेडियम बनाए, जिससे यहां खेलों की प्रैक्टिस कर सकें.