ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: तैयारियों में जुटा वन विभाग, हाथियों से आतंक मुक्त करने की कोशिश - forest department preparations for mahakumbh 2021

कोरोना महामारी के चलते इस बार महाकुंभ पर भले ही संशय बरकरार हो लेकिन वन विभाग इस महाकुंभ आयोजन के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर रहा है.

kumbh
महाकुंभ
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 7:03 PM IST

देहरादून: हरिद्वार में महाकुंभ 2021 के लिए वन विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है. महकमे ने कुंभ क्षेत्र को हाथियों के आतंक से मुक्त रखने की जिम्मेदारी ली है. वन विभाग हरिद्वार क्षेत्र में बिगड़ैल हाथियों को कॉलर आईडी लगाकर उन्हें निगरानी में रखने की तैयारी कर रहा है.

महाकुंभ 2021 की तैयारियां पूरी.
कोरोना महामारी के चलते इस बार महाकुंभ पर भले ही संशय बरकरार हो लेकिन वन विभाग इस महाकुंभ आयोजन के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर रहा है. इसी कारण कुंभ क्षेत्र में आने वाले बिगड़ैल हाथियों को जल्द से जल्द चिन्हित किए जाने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में वन विभाग ऐसे हाथियों को कॉलर आईडी लगाने जा रहा है. ताकि इन पर वन विभाग की नजर बनी रहे.

महाकुंभ के तहत मिलने वाले पैसों से वन विभाग हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में हाथियों के घुसने की घटनाओं को पूरी तरह से बंद करने के लिए कुछ स्थाई निर्माण करने पर भी विचार कर रहा है. ताकि न केवल महाकुंभ बल्कि बाकी समय में भी हाथियों के कारण हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके.

पढ़ें: अप्रैल 2023 से शुरू हो सकता है निजी रेल परिचालन : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

बता दें कि, महाकुंभ के लिए हाथियों को कॉलर आईडी लगाने की बात काफी लंबे समय से कही जा रही है. लेकिन महाकुंभ के बेहद नजदीक आने के बावजूद भी अब तक इस पर कोई काम नहीं हो पाया है. ऐसे में एक बार फिर वन महकमा सक्रिय हुआ है.

देहरादून: हरिद्वार में महाकुंभ 2021 के लिए वन विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है. महकमे ने कुंभ क्षेत्र को हाथियों के आतंक से मुक्त रखने की जिम्मेदारी ली है. वन विभाग हरिद्वार क्षेत्र में बिगड़ैल हाथियों को कॉलर आईडी लगाकर उन्हें निगरानी में रखने की तैयारी कर रहा है.

महाकुंभ 2021 की तैयारियां पूरी.
कोरोना महामारी के चलते इस बार महाकुंभ पर भले ही संशय बरकरार हो लेकिन वन विभाग इस महाकुंभ आयोजन के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर रहा है. इसी कारण कुंभ क्षेत्र में आने वाले बिगड़ैल हाथियों को जल्द से जल्द चिन्हित किए जाने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में वन विभाग ऐसे हाथियों को कॉलर आईडी लगाने जा रहा है. ताकि इन पर वन विभाग की नजर बनी रहे.

महाकुंभ के तहत मिलने वाले पैसों से वन विभाग हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में हाथियों के घुसने की घटनाओं को पूरी तरह से बंद करने के लिए कुछ स्थाई निर्माण करने पर भी विचार कर रहा है. ताकि न केवल महाकुंभ बल्कि बाकी समय में भी हाथियों के कारण हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके.

पढ़ें: अप्रैल 2023 से शुरू हो सकता है निजी रेल परिचालन : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

बता दें कि, महाकुंभ के लिए हाथियों को कॉलर आईडी लगाने की बात काफी लंबे समय से कही जा रही है. लेकिन महाकुंभ के बेहद नजदीक आने के बावजूद भी अब तक इस पर कोई काम नहीं हो पाया है. ऐसे में एक बार फिर वन महकमा सक्रिय हुआ है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.