मसूरी: शुक्रवार को मसूरी वन जीव विहार, मसूरी वन प्रभाव और येलो हिल्स के द्वारा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी में ईको फ्रेंडली राखियां वितरित की गई. मसूरी डीएफओ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मसूरी क्षेत्र के विभिन्न सरकारी संस्था, जैसे नगरपालिका परिषद, जल संस्थान, डाकघर और विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी बैंक व मसूरी क्षेत्र के व्यापारी को राखी वितरित की गई है.
वहीं, इस मौके पर वन संरक्षक मसूरी वन विहार डॉ. शिप्रा शर्मा ने बताया कि उक्त इको फ्रेंडली राखियां अशासकीय संस्थाएं और सरकारी संगठन, महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार के बीज जैसे कि मक्का, धनिया, खीरा, गेंदा इत्यादि का प्रयोग करके बनाई गई हैं.
पढ़े- बदरीनाथ NH पर टूटकर गिरी पहाड़ी, हाईवे पर बिखरा मलबा
उन्होंने बताया कि आम जनमानस से ईको फ्रेंडली राखियों का प्रयोग करने के उपरांत बीजों की बुआई पर्यावरण संरक्षण करने में अपना अमूल्य योगदान दे सकता है. इस मौके पर मसूरी वन जीव विहार के जेएस रांगड़, जगदंबा दास, हरविंदर रावत सहित कई लोग मौजूद रहे.