ऋषिकेश: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. इसी वजह से विदेश से आने और जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यही कारण है विदेश जाने के लिए हवाई टिकट की डेट को भी आगे बढ़ाया जा रहा है. जिन लोगों की विदेशी एयरलाइंस से बुकिंग है वह डेट चेंज फ्री कर रही है जबकि, फेयर डिस्टेंस के नाम पर पैसा वसूल रही है. वहीं, इंडियन एयरलाइंस ने सब कुछ फ्री किया हुआ है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में कम हुई आवाजाही, लॉकडाउन की बातों को बताया अफवाह
हवाई टिकट बुकिंग करने वाले व्यवसायियों का कहना है कि जितने भी विदेशी एयरलाइंस हैं. वे एक बार मुफ्त डेट चेंज करने की सुविधा दे रही हैं. लेकिन उनके द्वारा डिस्टेंस चार्ज लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जितनी भी भारतीय एयरलाइंस हैं वह मुफ्त डेट चेंज करने के साथ किसी भी तरह का फेयर डिस्टेंस चार्ज नही कर रही है, लेकिन जितने भी डोमेस्टिक यात्रा करने वाले यात्री है. वे कभी भी यात्रा कर सकते है. लेकिन यात्री को यात्रा करने से तीन दिन पहले एयरलाइंस को सूचना देना होगा. सूचना के पश्चात यात्री यात्रा के लिए जा सकते हैं.