ETV Bharat / state

रविवार को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान, बढ़ेगी ठंड - Uttarakhand snowfall

उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक नवंबर को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इससे तापमान में गिरावट आएगी.

Light rain and snowfall forecast
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने की आशंका जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है. इसकी एडवाइजरी भी मौसम विभाग ने जारी कर दी है. साथ ही ठंड से बचाव की अपील भी की है.

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान.

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार एक नवंबर को प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. वर्तमान समय में खासकर मैदानी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा तापमान में काफी अंतर देखा गया है. ऐसी स्थिति में ठंड लगने और फ्लू के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

पढ़ें- पटेल जयंती 2020: पोखरी थाना रहा अव्वल, एकता दिवस पर इन्हें मिला सम्मान

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से करीब 3 डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री कम बना हुआ है. लेकिन अगले कुछ दिनों तक तापमान में बदलाव देखा जाएगा. इसके साथ ही रात के तापमान में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन दिन के तापमान में थोड़ा बदलाव जरूर देखा जाएगा. ऐसे में सुबह और शाम की ठंड काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है.

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने की आशंका जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है. इसकी एडवाइजरी भी मौसम विभाग ने जारी कर दी है. साथ ही ठंड से बचाव की अपील भी की है.

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान.

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार एक नवंबर को प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. वर्तमान समय में खासकर मैदानी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा तापमान में काफी अंतर देखा गया है. ऐसी स्थिति में ठंड लगने और फ्लू के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

पढ़ें- पटेल जयंती 2020: पोखरी थाना रहा अव्वल, एकता दिवस पर इन्हें मिला सम्मान

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से करीब 3 डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री कम बना हुआ है. लेकिन अगले कुछ दिनों तक तापमान में बदलाव देखा जाएगा. इसके साथ ही रात के तापमान में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन दिन के तापमान में थोड़ा बदलाव जरूर देखा जाएगा. ऐसे में सुबह और शाम की ठंड काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.