ETV Bharat / state

उत्तराखंड चुनाव 2022: सभी पोलिंग बूथों में फोर्स तैनात, अतिसंवेदनशील जगह चाक चौबंद इंतजाम - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 110 कंपनियां सहित अन्य फोर्स सभी 13 जनपदों में तैनात हो चुकी हैं. वहीं, अति संवेदनशील और स्पेशल ट्रबल एरिया में लगभग 60 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की तैनात की जा रही है.

Uttaakhand assembly election
सभी पोलिंग बूथों में फोर्स तैनात.
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 3:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को एक ही चरण में होना है. ऐसे में सभी 70 विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. वहीं, कोविड संक्रमण के कारण इस बार चुनाव में पोलिंग बूथों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है. यह पोलिंग बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के अलावा स्पेशल ट्रबल एरिया में बनाए गए हैं.

ऐसे में इन परिस्थितियों को देखते हुए पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना पुलिस सुरक्षा तंत्र के लिए विगत चुनावों की तुलना इस बार बड़ी चुनौती बन सकता है. हालांकि, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस विभाग को अपने 16,00 जवानों के साथ साथ 110 केंद्रीय सुरक्षाबलों की कंपनी और अन्य राज्यों के हामगार्ड सहित पीआरडी, वनरक्षकों समेत करीब 55,000 से अधिक फोर्स उपलब्ध कराई गई है.

चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 110 कंपनियों सहित अन्य फोर्स उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में तैनात हो चुकी हैं. वहीं, अति संवेदनशील और स्पेशल ट्रबल एरिया में लगभग 60 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की तैनात की जा रही है. राज्य के दुर्गम ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों में प्राकृतिक आपदा और जनहानि जैसे विषयों को बचाने के लिए राज्य के राहत बचाव दल, एसडीआरएफ को इस बार विशेष जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- पौड़ी की 6 सीटों पर 13 प्रत्याशी करोड़पति, सतपाल महाराज समेत 2 प्रदेश में टॉप थ्री में

वहीं, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में बनाए गए पोलिंग बूथ सबसे अधिक संवेदनशील, अति संवेदनशील और ट्रबल एरिया में रखे गए हैं. जिसमें स्पेशल ट्रबल एरिया में उधम सिंह नगर को रखा गया है. यहां 774 मतदान केंद्रों में 1488 मतदान स्थल होंगे जबकि, इनमें 208 संवेदनशील मतदान केंद्र और अतिसंवेदनशील 286 पोलिंग बूथ रहेंगे. वहीं, 17 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जिनको स्पेशल ट्रबल एरिया में रखा गया है.

दूसरे नंबर पर हरिद्वार जनपद को रखा गया है. यहां 863 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 1729 पोलिंग बूथ रहेंगे. इनमें से 225 संवेदनशील, 95 अतिसंवेदनशील जबकि, 51 मतदान स्थलों को स्पेशल ट्रबल एरिया में चिन्हित किया गया है. वहीं, तीसरे नंबर पर देहरादून जनपद है. जहां इस बार कुल 1103 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 1886 पोलिंग बूथ रहेंगे. इनमें से 233 संवेदनशील और 40 इलाकों स्पेशल ट्रबल एरिया में रखा गया है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 8624 और पोलिंग बूथ की संख्या 11697, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1034, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 808, स्पेशल ट्रबल एरिया की संख्या 145 घोषित किये गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को एक ही चरण में होना है. ऐसे में सभी 70 विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. वहीं, कोविड संक्रमण के कारण इस बार चुनाव में पोलिंग बूथों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है. यह पोलिंग बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के अलावा स्पेशल ट्रबल एरिया में बनाए गए हैं.

ऐसे में इन परिस्थितियों को देखते हुए पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना पुलिस सुरक्षा तंत्र के लिए विगत चुनावों की तुलना इस बार बड़ी चुनौती बन सकता है. हालांकि, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस विभाग को अपने 16,00 जवानों के साथ साथ 110 केंद्रीय सुरक्षाबलों की कंपनी और अन्य राज्यों के हामगार्ड सहित पीआरडी, वनरक्षकों समेत करीब 55,000 से अधिक फोर्स उपलब्ध कराई गई है.

चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 110 कंपनियों सहित अन्य फोर्स उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में तैनात हो चुकी हैं. वहीं, अति संवेदनशील और स्पेशल ट्रबल एरिया में लगभग 60 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की तैनात की जा रही है. राज्य के दुर्गम ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों में प्राकृतिक आपदा और जनहानि जैसे विषयों को बचाने के लिए राज्य के राहत बचाव दल, एसडीआरएफ को इस बार विशेष जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- पौड़ी की 6 सीटों पर 13 प्रत्याशी करोड़पति, सतपाल महाराज समेत 2 प्रदेश में टॉप थ्री में

वहीं, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में बनाए गए पोलिंग बूथ सबसे अधिक संवेदनशील, अति संवेदनशील और ट्रबल एरिया में रखे गए हैं. जिसमें स्पेशल ट्रबल एरिया में उधम सिंह नगर को रखा गया है. यहां 774 मतदान केंद्रों में 1488 मतदान स्थल होंगे जबकि, इनमें 208 संवेदनशील मतदान केंद्र और अतिसंवेदनशील 286 पोलिंग बूथ रहेंगे. वहीं, 17 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जिनको स्पेशल ट्रबल एरिया में रखा गया है.

दूसरे नंबर पर हरिद्वार जनपद को रखा गया है. यहां 863 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 1729 पोलिंग बूथ रहेंगे. इनमें से 225 संवेदनशील, 95 अतिसंवेदनशील जबकि, 51 मतदान स्थलों को स्पेशल ट्रबल एरिया में चिन्हित किया गया है. वहीं, तीसरे नंबर पर देहरादून जनपद है. जहां इस बार कुल 1103 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 1886 पोलिंग बूथ रहेंगे. इनमें से 233 संवेदनशील और 40 इलाकों स्पेशल ट्रबल एरिया में रखा गया है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 8624 और पोलिंग बूथ की संख्या 11697, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1034, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 808, स्पेशल ट्रबल एरिया की संख्या 145 घोषित किये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.