देहरादून: राजधानी देहरादून में दूसरे दिन भी खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में दिखाई दिया. आज भी खाद्य सामग्री निर्माताओं की यूनिट्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी रही. दूसरे दिन खाद्य तेल के 8 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन 4 फैक्ट्रियों को नोटिस भी जारी किया.
मिलावट खोरी की शिकायतें सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं एफडीए की विजिलेंस टीम ने आज देहरादून पटेल नगर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सरसों-रिफाइंड तेल निर्माताओं के रिपैकिंग यूनिट में छापेमारी की. जिसमें 8 सैंपल एकत्र कर उन्हें परीक्षण के लिए लैब भेजा गया. इतना ही नहीं इस कार्रवाई में 4 फैक्ट्रियों (मीलों) में हाइजीन कंडीशन एवं पैकेजिंग डिस्प्ले से संबंधित कमियां पाई गई. जिसको देखते हुए धारा 32 के तहत सुधार करने का नोटिस जारी किया गया.
पढ़ें- देवभूमि में दिखा 'मिस्टर खिलाड़ी' का अनोखा अंदाज, ITBP के जवानों के साथ खेला वॉलीबॉल
वहीं, अगर 14 दिन के भीतर सम्बंधित फूड तेल निर्माता द्वारा सुधार नहीं किया जाएगा तो उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. खाद्य सुरक्षा विभाग के मुताबिक, यह छापेमारी की कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी.
जानकारी के मुताबिक FDA टीम गढ़वाल मंडल उपायुक्त आरएस रावत के आदेशनुसार में खाद्य सुरक्षा और FDA की विजिलेंस टीम पटेल नगर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची. जहां पर संगम आयल इंडस्ट्रीज शगुन एग्रो इंडस्ट्रीज, सतलज ऑयल मील, शगुन ऑयल मील सहित पांच फूड आयल की निर्माण इकाइयों को आपूर्ति करने वाले ऑयल टैंकर से भी क्वालिटी एश्योरेंस के लिए सैंपल लिए गए. वहीं, सरसों रिफाइंड ऑयल के 8 नमूने भी राजकीय लैब में भेजे गए.
पढ़ें- दर्दनाक! बिस्तर पर पड़े बीमार बेटे को लाचार पिता ने उतारा मौत के घाट, वजह जान कांप जाएगी रूह
वहीं, खाद्य विभाग द्वारा फूड ऑयल फैक्ट्रियों में छापेमारी के साथ-साथ अब फूड बिजनेस ऑपरेटर को फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए खाद्य व्यवसायियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि सभी नागरिकों के लिए दैनिक उपयोग खाद्य वस्तुएं में गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के चलते यह छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.