ETV Bharat / state

त्योहारों के चलते खाद्य विभाग सतर्क, मिष्ठान भंडारों से 18 सैंपल लेकर भेजे लैब

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:11 PM IST

राजधानी में त्योहारों का सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने चार टीमें गठित की हैं. ये टीमें खाद्य सामग्री के प्रतिष्ठानों में जाकर सैंपल संग्रहित करेंगी. साथ ही टीमों द्वारा खाद्य कारोबारियों को कार्यशाला के माध्यम से स्वच्छता संबंधी जागरुकता प्रदान की जा रही है.

त्योहारों के चलते खाद्य विभाग सतर्क.

देहरादून: रक्षाबंधन, बकरीद और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राजधानी में खाद्य विभाग हरकत में आ गया है. इसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग ने चार टीमों का गठन किया है. टीम ने प्रतिष्ठानों मे जाकर खाद्य पदार्थों के 18 नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया है. वहीं, त्योहारों का सीजन को देखते हुए मिलावटखोरी को रोकने के लिए ये अभियान 15 अगस्त तक चलाया जायेगा.

त्योहारों के चलते खाद्य विभाग सतर्क.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि विभाग ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए टीमें गठित की हैं. देहरादून जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, त्योहारों को देखते हुए 15 अगस्त तक टीमें लगाई गई हैं. रक्षाबंधन और बकरीद को देखते हुए दूध से निर्मित मिठाईयों की खपत बढ़ जाती है. जिससे इनमें मिलावट का खतरा भी सबसे ज्यादा रहता है. वहीं, इन प्रतिष्ठानों की बारीकी से निरीक्षण कर मापदंडों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सैंपलिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति, खाद्य सुरक्षा विभाग के दावों की खुली पोल

वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही उन प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिन प्रतिष्ठानों ने मानकों का अनुपालन नहीं किया है. उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. वहीं, खाद्य कारोबारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है.

देहरादून: रक्षाबंधन, बकरीद और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राजधानी में खाद्य विभाग हरकत में आ गया है. इसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग ने चार टीमों का गठन किया है. टीम ने प्रतिष्ठानों मे जाकर खाद्य पदार्थों के 18 नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया है. वहीं, त्योहारों का सीजन को देखते हुए मिलावटखोरी को रोकने के लिए ये अभियान 15 अगस्त तक चलाया जायेगा.

त्योहारों के चलते खाद्य विभाग सतर्क.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि विभाग ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए टीमें गठित की हैं. देहरादून जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, त्योहारों को देखते हुए 15 अगस्त तक टीमें लगाई गई हैं. रक्षाबंधन और बकरीद को देखते हुए दूध से निर्मित मिठाईयों की खपत बढ़ जाती है. जिससे इनमें मिलावट का खतरा भी सबसे ज्यादा रहता है. वहीं, इन प्रतिष्ठानों की बारीकी से निरीक्षण कर मापदंडों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सैंपलिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति, खाद्य सुरक्षा विभाग के दावों की खुली पोल

वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही उन प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिन प्रतिष्ठानों ने मानकों का अनुपालन नहीं किया है. उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. वहीं, खाद्य कारोबारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है.

Intro: रक्षाबंधन व बकर ईद को देखते हुए देहरादून के खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरकत में आ गए हैं, जिसको देखते हुए विभाग द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है। टीमों द्वारा खाद्य सामग्रीयों के प्रतिष्ठानों मे जाकर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये जा रहे हैं।वहीं टीमों ने अबतक कई प्रतिष्ठानों पर जाकर 18 नमूने एकत्रित किये हैं और जांच के लिये लेब भेज दिया है।तो वहीं त्योहारी सीज़न को देखते हुए दूध और दूध से बनी मिठाइयों मे मिलावट रोकने के लिए ये अभियान 15 अगस्त तक चलाया जायेगा।
summary- देहरादून में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने चार टीमें गठित की हैं, जो खाद्य सामग्री के प्रतिष्ठानों में जाकर सैंपल संग्रहित कर रही है और खाद्य कारोबारियों को कार्यशाला के माध्यम से स्वच्छता संबंधी जागरूकता प्रदान कर रही है।


Body:वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि वर्तमान मे विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने के लिये टीमें गठित की गई हैं। देहरादून के जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार त्योहारों को देखते हुए एक से लेकर 15 तारीख तक टीमें लगाई गई हैं। रक्षाबंधन और बकरीद को देखते हुए दूध और दूध से निर्मित मिठाईयों का कंजक्शन बढ़ जाता है। इसलिये उनके नमूने संग्रहित किए जा रहे हैं, साथ ही जिन प्रतिष्ठानों में मिठाइयां या अन्य खाद्य सामग्रियां निर्मित की जाती हैं उन प्रतिष्ठानों का बारीकी से निरीक्षण करके स्वच्छता संबंधी मापदंडों की जांच करी जा रही है। इसके लिए विभाग ने चार टीमें गठित की हैं जो संपूर्ण जनपद में अभियान चला रही है। इसी क्रम में विभिन्न खाद्य सामग्रियों के 18 नमूने संग्रहित करके जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। लैप की जांच रिपोर्ट आने के उपरांत उन प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने मानकों का अनुपालन नहीं किया है। इसके साथ ही खाद्य कारोबारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, और उन्हें बताया जा रहा है कि स्वच्छता संबंधी मानकों के क्या मापदंड हैं और इसका पालन कैसे करना है ,इसके साथ ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता कैसे सुनिश्चित करनी है।

बाईट-जीसी कंडवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी।


Conclusion: दरअसल रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व में बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हे मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करती हैं,जिसका मिलावट खोर खाद्य पदार्थों में मिलावट करके ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच मे लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ करते हैं।ऐसे मे त्यौहारी सीज़न मे मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिये संबंधित विभाग की टीमें विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाकर खाद्य सामग्रियों के नमूने संग्रहित करके जांच के लिए लैब भेज रही है।

नोट- कृप्या खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल की बाईट मेल से उठाने का कष्ट करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.