ETV Bharat / state

देहरादून में मिलावटखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, अब तक 52 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

दीपावली का पर्व मुंह मीठा किए बिना अधूरा सा लगता है, लेकिन बाजार से मिलावट वाली मिठाइयां भी बिक रही हैं. जिसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम छापेमारी कर सैंपल भर रही है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी की मानें तो अब तक 52 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है.

Food Safety Department Team Raid on Sweet Shop
देहरादून में मिलावटखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 6:22 PM IST

देहरादूनः त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. त्योहारी सीजन में मिठाइयों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. जिस कारण दुकानदार दूध और मावे में मिलावट करते हैं. ऐसे में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में देहरादून में टीम ने विभिन्न संस्थानों और ढाबों पर छापेमारी की.

बता दें कि दीपावली का त्योहार नजदीक है. जिसे देखते हुए देहरादून में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी है. जहां बीती 11 अक्टूबर से खाद्य सुरक्षा से जुड़े अधिकारी विशेष छापेमारी के अभियान में जुटे हुए हैं तो वहीं हर दिन मिलावट को लेकर (Sweets for Diwali Festival) मिल रही शिकायतों के आधार पर खाद्य सुरक्षा की टीम कार्रवाई कर रही है.

देहरादून में मिलावटखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी.

सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम देहरादून के कार्गी क्षेत्र में छापेमारी (Adulteration in Dehradun) करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में मौजूद विभिन्न मिठाइयों की दुकानों (Food Safety Department raids on Sweet Shops) के साथ ही विभिन्न ढाबों पर भी छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई भागों के सैंपल लिए गए. साथ ही साफ सफाई न होने की स्थिति में विभिन्न ढाबों को चेतावनी भी दी गई.
ये भी पढ़ेंः दीपावली पर मिलावटखोर आपकी सेहत से कर सकते हैं खिलवाड़, खाद्य विभाग लाचार

मिलावटखोरी मामले में अबतक 52 के खिलाफ केस दर्जः जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी (District Food Safety Officer PC Joshi) ने कहा कि उनकी टीम लगातार छापेमारी कर रही है. क्योंकि त्योहारी सीजन है. लिहाजा, 14 दिन के भीतर जो सैंपल भेजे जाते हैं. उनकी रिपोर्ट उन्हें मिल जाती है और इस आधार पर कार्रवाई भी की जाती है.

टीम की ओर से लोगों को साफ सफाई रखने और मिलावट को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. पिछले 4 महीनों में 150 सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं. फिलहाल, 52 के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. जो एडीएम और सीजेएम कोर्ट में चल रहे हैं.

देहरादूनः त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. त्योहारी सीजन में मिठाइयों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. जिस कारण दुकानदार दूध और मावे में मिलावट करते हैं. ऐसे में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में देहरादून में टीम ने विभिन्न संस्थानों और ढाबों पर छापेमारी की.

बता दें कि दीपावली का त्योहार नजदीक है. जिसे देखते हुए देहरादून में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी है. जहां बीती 11 अक्टूबर से खाद्य सुरक्षा से जुड़े अधिकारी विशेष छापेमारी के अभियान में जुटे हुए हैं तो वहीं हर दिन मिलावट को लेकर (Sweets for Diwali Festival) मिल रही शिकायतों के आधार पर खाद्य सुरक्षा की टीम कार्रवाई कर रही है.

देहरादून में मिलावटखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी.

सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम देहरादून के कार्गी क्षेत्र में छापेमारी (Adulteration in Dehradun) करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में मौजूद विभिन्न मिठाइयों की दुकानों (Food Safety Department raids on Sweet Shops) के साथ ही विभिन्न ढाबों पर भी छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई भागों के सैंपल लिए गए. साथ ही साफ सफाई न होने की स्थिति में विभिन्न ढाबों को चेतावनी भी दी गई.
ये भी पढ़ेंः दीपावली पर मिलावटखोर आपकी सेहत से कर सकते हैं खिलवाड़, खाद्य विभाग लाचार

मिलावटखोरी मामले में अबतक 52 के खिलाफ केस दर्जः जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी (District Food Safety Officer PC Joshi) ने कहा कि उनकी टीम लगातार छापेमारी कर रही है. क्योंकि त्योहारी सीजन है. लिहाजा, 14 दिन के भीतर जो सैंपल भेजे जाते हैं. उनकी रिपोर्ट उन्हें मिल जाती है और इस आधार पर कार्रवाई भी की जाती है.

टीम की ओर से लोगों को साफ सफाई रखने और मिलावट को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. पिछले 4 महीनों में 150 सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं. फिलहाल, 52 के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. जो एडीएम और सीजेएम कोर्ट में चल रहे हैं.

Last Updated : Oct 17, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.