देहरादून/पौड़ी/रुद्रप्रयाग: होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इनदिनों प्रदेश में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून में विभागीय टीम ने होली से एक दिन पहली नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी है. टीम ने सहस्त्रधारा आईटी पार्क में मिल्क वैन से करीब 180 किलो नकली पनीर बरामद किया है. जिसके बाद टीम ने इसे नष्ट करवा दिया. वहीं, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है.
बता दें कि त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोर इनदिनों सक्रिय हैं और अन्य राज्यों से नकली मावा और पनीर देहरादून पहुंचा रहे है. जिस पर लगातार विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि सहारनपुर के रामपुर मनिहारन से नकली मावा और पनीर देहरादून लाया जा रहा है. जिसके बाद विभागीय टीम ने एक मिल्क वैन से 180 किलो नकली पनीर और मावे को जब्त कर नष्ट किया. साथ ही डेरी संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया.
वहीं, इस मामले में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पीसी जोशी का कहना है कि लगातार बाहर से आने वाले मिल्क प्रोडक्ट पर विभाग की पैनी नजर बनी हुई है. अगर कोई भी नकली मिलावटी प्रोडक्ट को सप्लाई करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
पढ़ें- यमुनोत्री और गंगोत्री के पैदल मार्गों पर जमी है बर्फ, हटाने में जुटे कर्मचारी
इसके साथ ही पौड़ी में भी खाद्य सुरक्षआ विभाग की टीम विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकानों से खाद्य सामग्रियों के 72 सैंपल लेकर जिन्हें जांच के लिए विंता लैब नोएडा भेजा गया है. तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पौड़ी में खाद्य सामग्री के 6 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें गुंजिया, मावा, दुग्ध उत्पाद, बेसन, मैदा आदि सामग्री शामिल हैं. वहीं, जिले के श्रीनगर, कोटद्वार, लैंसडाउन, जयहरीखाल, लक्ष्मणझूला, पाबौ, पैठाणी, सतपुली सहित अन्य क्षेत्रों में होली अभियान के तहत अभी तक 72 सैंपल लिए गए हैं. सैंपल जांच में फेल आने पर कंपनी व व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उधर, रुद्रप्रयाग में भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुग्ध वाहनों से दूध व मावे की नमूने एवं दो यात्री बसों में ले जा रही बर्फी, मिल्क केक व रसगुल्ले के नमूनों के अलावा मैदा, सूजी, तेल व मिठाइयों के खाद्य नमूने लिए गए. सुबह छह बजे से चले इस अभियान के सांय तक कुल 13 खाद्य नमूने जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे गए. जिला अभिहीत अधिकारी मनोज सेमवाल ने बताया कि गत पांच मार्च से लेकर अभी तक कुल 28 खाद्य वस्तुओं के नमूने लिए गए. जिसकी रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी.