ETV Bharat / state

निजी कार्यक्रम का अफसरों को न्योता देने पर बोलीं मंत्री, 'कनपटी पर बंदूक रखकर नहीं दिया निमंत्रण' - Controversial statement of Rekha Arya

अफसरों के साथ आपसी विवाद में रहने वाली खाद्य मंत्री रेखा आर्य एक बार फिर चर्चाओं में हैं. अपने निजी कार्यक्रम में विभाग के अफसरों को निमंत्रण देने के मामले पर बुरी तरफ फंसी रेखा आर्य ने स्पष्टीकरण में विवादित बयान दिया है. वहीं, निमंत्रण और अब विवादित बयान देकर कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है.

rekha arya
रेखा आर्य
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 5:58 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में खाद्य विभाग के एक विवादित पत्र ने कांग्रेस को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है. मामला खाद्य मंत्री के निजी कार्यक्रम में विभाग के निमंत्रण का है. जिस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने की मांग की है. यह स्थिति तब है जब राज्य में मॉनसून के चलते छुट्टियां रद्द की गई हैं और दूसरी तरफ खाद्य मंत्री के निजी कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से बाहर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी को एक पत्र लिखकर एक ऐसे मामले की जानकारी दी है, जो वाकई काफी चौंकाने वाला है. मामला सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से जुड़ा है. दरअसल, रेखा आर्य का एक निजी कार्यक्रम को लेकर बरेली दौरा है, जिसमें एक धार्मिक कार्यक्रम में वे शामिल होने जा रही हैं. लेकिन विवाद उस चिट्ठी से शुरू हुआ जिसमें अधिकारी, कर्मचारियों को उत्तराखंड से बाहर बरेली में होने वाले इस निजी कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बकायदा पत्र लिखा गया है.

मामले में वार और पलटवार.

खाद्य विभाग के अपर आयुक्त पीएस पांगती की तरफ से लिए गए इस पत्र में कहा गया है कि खाद्य मंत्री के कार्यालय द्वारा जानकारी देने के बाद यह पत्र जारी किया जा रहा है. इसमें 4 अगस्त से 9 अगस्त तक श्री बाबा बनखंडी नाथ और आदरणीय परम गुरु श्री हरि गिरि जी महाराज राष्ट्रीय महामंत्री जूना अखाड़ा की कृपा से बाबा बनखंड़ी नाथ मंदिर जोगी नवादा बरेली में 108 शिवलिंग और मां बगलामुखी माता की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः आशुतोष डिमरी ने गणेश गोदियाल को भेजा कानूनी नोटिस, पेचीदा हुआ BKTC विवाद

करन माहरा ने दिलाई यादः मंत्री के कार्यालय की तरफ से निमंत्रण पत्र के जरिए खाद्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है. वहीं, पत्र जारी होते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर उनके उन निर्देशों की याद दिलाई है, जिसमें मॉनसून के दौरान कर्मचारी अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल की गई है.

कनपटी पर बंदूक रखकर नहीं दिया निमंत्रणः वहीं, इस मामले पर खाद्य मंत्री रेखा आर्य विवादित बयान देते हुए कहती है कि मैंने किसी की कनपटी पर बंदूक रखकर निमंत्रण नहीं दिया है, जिसको आना है वह अपनी मर्जी से आ सकता है. हालांकि, वह कहती हैं कि वह पता करेंगे कि यह पत्र किस स्तर पर लिखा गया है.

rekha arya
अफसरों को निमंत्रण देने के मामले पर बुरी तरफ फंसी रेखा आर्य.

चर्चाओं में रहती हैं रेखा आर्यः बता दें कि रेखा आर्य वही मंत्री हैं जो लगातार अधिकारियों के साथ आपसी विवाद को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. इस बार यह पत्र मंत्री की हनक के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि मॉनसून के कारण जहां प्रदेश में कर्मचारी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल की गई है. सभी को अपनी नियुक्ति स्थल पर रहने के लिए कहा गया है. वहीं, मंत्री अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निजी कार्यक्रम के तहत निमंत्रण दे रही हैं.
ये भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र बचाओ' नारे के साथ सड़कों पर कांग्रेस, सोनिया गांधी की ED में पेशी का जबरदस्त विरोध

करन माहरा ने बताया अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्तिः विवाद इस बात पर है कि विभाग के अधिकारी द्वारा इस निमंत्रण को सरकारी पत्र के रूप में लिखा जा रहा है. इस मामले में करन माहरा कहते हैं कि रेखा आर्य जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रही हैं. वह किसी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा ही कही जा सकती है. करन माहरा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनकी उन बातों को याद दिलाई है, जिसमें उन्होंने मॉनसून के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को अपनी नियुक्ति स्थल पर रहने की बात कही थी.

सीएम बोले, संज्ञान में नहीं है मामला.

बचते नजर आए सीएमः इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी उनके पास ना कोई पत्र आया है और ना ही यह पूरा मामला उनके संज्ञान में है. लिहाजा मामला सामने आने के बाद उस प्रकरण को देखा जाएगा.

देहरादूनः उत्तराखंड में खाद्य विभाग के एक विवादित पत्र ने कांग्रेस को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है. मामला खाद्य मंत्री के निजी कार्यक्रम में विभाग के निमंत्रण का है. जिस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने की मांग की है. यह स्थिति तब है जब राज्य में मॉनसून के चलते छुट्टियां रद्द की गई हैं और दूसरी तरफ खाद्य मंत्री के निजी कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से बाहर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी को एक पत्र लिखकर एक ऐसे मामले की जानकारी दी है, जो वाकई काफी चौंकाने वाला है. मामला सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से जुड़ा है. दरअसल, रेखा आर्य का एक निजी कार्यक्रम को लेकर बरेली दौरा है, जिसमें एक धार्मिक कार्यक्रम में वे शामिल होने जा रही हैं. लेकिन विवाद उस चिट्ठी से शुरू हुआ जिसमें अधिकारी, कर्मचारियों को उत्तराखंड से बाहर बरेली में होने वाले इस निजी कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बकायदा पत्र लिखा गया है.

मामले में वार और पलटवार.

खाद्य विभाग के अपर आयुक्त पीएस पांगती की तरफ से लिए गए इस पत्र में कहा गया है कि खाद्य मंत्री के कार्यालय द्वारा जानकारी देने के बाद यह पत्र जारी किया जा रहा है. इसमें 4 अगस्त से 9 अगस्त तक श्री बाबा बनखंडी नाथ और आदरणीय परम गुरु श्री हरि गिरि जी महाराज राष्ट्रीय महामंत्री जूना अखाड़ा की कृपा से बाबा बनखंड़ी नाथ मंदिर जोगी नवादा बरेली में 108 शिवलिंग और मां बगलामुखी माता की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः आशुतोष डिमरी ने गणेश गोदियाल को भेजा कानूनी नोटिस, पेचीदा हुआ BKTC विवाद

करन माहरा ने दिलाई यादः मंत्री के कार्यालय की तरफ से निमंत्रण पत्र के जरिए खाद्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है. वहीं, पत्र जारी होते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर उनके उन निर्देशों की याद दिलाई है, जिसमें मॉनसून के दौरान कर्मचारी अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल की गई है.

कनपटी पर बंदूक रखकर नहीं दिया निमंत्रणः वहीं, इस मामले पर खाद्य मंत्री रेखा आर्य विवादित बयान देते हुए कहती है कि मैंने किसी की कनपटी पर बंदूक रखकर निमंत्रण नहीं दिया है, जिसको आना है वह अपनी मर्जी से आ सकता है. हालांकि, वह कहती हैं कि वह पता करेंगे कि यह पत्र किस स्तर पर लिखा गया है.

rekha arya
अफसरों को निमंत्रण देने के मामले पर बुरी तरफ फंसी रेखा आर्य.

चर्चाओं में रहती हैं रेखा आर्यः बता दें कि रेखा आर्य वही मंत्री हैं जो लगातार अधिकारियों के साथ आपसी विवाद को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. इस बार यह पत्र मंत्री की हनक के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि मॉनसून के कारण जहां प्रदेश में कर्मचारी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल की गई है. सभी को अपनी नियुक्ति स्थल पर रहने के लिए कहा गया है. वहीं, मंत्री अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निजी कार्यक्रम के तहत निमंत्रण दे रही हैं.
ये भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र बचाओ' नारे के साथ सड़कों पर कांग्रेस, सोनिया गांधी की ED में पेशी का जबरदस्त विरोध

करन माहरा ने बताया अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्तिः विवाद इस बात पर है कि विभाग के अधिकारी द्वारा इस निमंत्रण को सरकारी पत्र के रूप में लिखा जा रहा है. इस मामले में करन माहरा कहते हैं कि रेखा आर्य जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रही हैं. वह किसी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा ही कही जा सकती है. करन माहरा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनकी उन बातों को याद दिलाई है, जिसमें उन्होंने मॉनसून के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को अपनी नियुक्ति स्थल पर रहने की बात कही थी.

सीएम बोले, संज्ञान में नहीं है मामला.

बचते नजर आए सीएमः इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी उनके पास ना कोई पत्र आया है और ना ही यह पूरा मामला उनके संज्ञान में है. लिहाजा मामला सामने आने के बाद उस प्रकरण को देखा जाएगा.

Last Updated : Jul 21, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.