ETV Bharat / state

'एक जुट एक मुट ह्वे जावा, जागी जा वा' गीत के साथ नेगी दा ने रैली के लिए भरी हुंकार - मूल निवास स्वाभिमान रैली

Narendra Singh Negi sing a song for mool niwas rally लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने चमोली के गरुड़ गंगा से गीत के जरिए मूल निवास रैली को सफल बनाने की कोशिश की. उन्होंने गीत के जरिए उत्तराखंड की जनता को जगाने की कोशिश की और चमोली से भी एक रैली की शुरुआत की.

narendra singh negi
नरेंद्र सिंह नेगी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 3:37 PM IST

देहरादून: मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के निवेदन पर आज देहरादून के परेड ग्राउंड में कई सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, राज्य आंदोलनकारियों और उत्तराखंड की जनता ने मूल निवास स्वाभिमान रैली आयोजित की. हजारों में संख्या में जुटी भीड़ ने मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून की मांग की. रैली को लेकर पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था.

देहरादून का परेड ग्राउंड में हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ा. हाथों में तख्ती और जुबान पर बस एक ही नारा था 'मूल निवास लागू करो, सशक्त भू-कानून लागू करो'. रैली को सफल बनाने के सभी जिलों से लोग पहुंचे. रैली में कई संगठन और राजनीतिक दल भी मौजूद थे. लेकिन सबका मूल निवास और भू-कानून ही मकसद था. रैली में कई समाजसेवी, चारधाम तीर्थ पुरोहित, उत्तराखंड के प्रबुद्धजन और लोकगायक भी शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग उठाई.
ये भी पढ़ेंः दून की सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने दिलाई राज्य आंदोलन की याद, हजारों लोगों की जुबान पर बस एक ही मांग

उधर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने भी रैली को सफल बनाने के लिए दूसरे छोर से प्रयास की शुरुआत की. नरेंद्र सिंह नेगी ने बदरीनाथ के द्वार गरुड़ गंगा से कई लोक गायकों के साथ रैली की शुरुआत की. उन्होंने सबसे पहले तो इस महारैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड की जनता को शुभकामनाएं दी और फिर एक गीत के जरिए उत्तराखंड की जनता को जगाने का प्रयास किया.

नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गाई गई गीत की कुछ लाइनें:

जागी जा वां, जागी जा वां

धर्मधाद छौं लगाणु सुणी ल्यावा

सुणी ल्यावा हे उत्तराखण्ड्यों

एक जुट एक मुट ह्वे जावा...

देहरादून: मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के निवेदन पर आज देहरादून के परेड ग्राउंड में कई सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, राज्य आंदोलनकारियों और उत्तराखंड की जनता ने मूल निवास स्वाभिमान रैली आयोजित की. हजारों में संख्या में जुटी भीड़ ने मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून की मांग की. रैली को लेकर पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था.

देहरादून का परेड ग्राउंड में हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ा. हाथों में तख्ती और जुबान पर बस एक ही नारा था 'मूल निवास लागू करो, सशक्त भू-कानून लागू करो'. रैली को सफल बनाने के सभी जिलों से लोग पहुंचे. रैली में कई संगठन और राजनीतिक दल भी मौजूद थे. लेकिन सबका मूल निवास और भू-कानून ही मकसद था. रैली में कई समाजसेवी, चारधाम तीर्थ पुरोहित, उत्तराखंड के प्रबुद्धजन और लोकगायक भी शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग उठाई.
ये भी पढ़ेंः दून की सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने दिलाई राज्य आंदोलन की याद, हजारों लोगों की जुबान पर बस एक ही मांग

उधर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने भी रैली को सफल बनाने के लिए दूसरे छोर से प्रयास की शुरुआत की. नरेंद्र सिंह नेगी ने बदरीनाथ के द्वार गरुड़ गंगा से कई लोक गायकों के साथ रैली की शुरुआत की. उन्होंने सबसे पहले तो इस महारैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड की जनता को शुभकामनाएं दी और फिर एक गीत के जरिए उत्तराखंड की जनता को जगाने का प्रयास किया.

नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गाई गई गीत की कुछ लाइनें:

जागी जा वां, जागी जा वां

धर्मधाद छौं लगाणु सुणी ल्यावा

सुणी ल्यावा हे उत्तराखण्ड्यों

एक जुट एक मुट ह्वे जावा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.