मसूरी: जौनसारी लोक गायक मनोज सागर का लोकगीत 'साऊणी-4' यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस लोकगीत को एक सप्ताह में 64 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
जौनसारी लोक गायक मनोज सागर का लोकगीत 'साऊणी-4' इन दिनों यू ट्यूब पर छाया हुआ है. मनोज सागर ने बताया कि इस गीत के रचयिता बारू आर्य हैं और संगीत ललित सौंटा ने दिया है. यह गीत एमएस रिकार्ड उत्तराखंड ने सब्सक्राइब किया है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: डोर-टू-डोर जानकारी से थमेगा कोरोना
इस गीत को संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं. मनोज सागर उत्तराखंड के जौनसारी के जाने माने लोक गायक हैं और उन्होंने कई हिट गीत दिए हैं, जो आम लोगों की जुबान पर रहते हैं. मनोज सागर के गाने शादी समारोह और अन्य स्टेज शो में खूब बजाये जाते हैं. इसी कड़ी में साऊणी गीत भी खूब धमाल मचा रखा है.