डोईवालाः हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. लंबे इंतजार के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. जिसके तहत 25 मई से सात फ्लाइट उड़ान भरेंगे. जिसमें देहरादून से पंतनगर, देहरादून से दिल्ली, देहरादून से मुंबई की फ्लाइट शामिल हैं.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि फ्लाइटों के रूट का शेड्यूल आ गया है. जिसमें 7 फ्लाइट अपनी सेवाएं देने जा रही हैं. इनमें कुछ फ्लाइट रोजाना चलेंगी तो कुछ फ्लाइट हफ्ते में दिन के हिसाब से उड़ान भरेंगी.
यहां देखें फ्लाइट की लिस्ट-
- पहली फ्लाइट सुबह 7:20 पर दिल्ली से देहरादून पहुंचेगी. जो 8:00 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.
- दूसरी फ्लाइट दिल्ली से देहरादून 8:05 पर पहुंचेगी और 8:25 मिनटर पर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी.
- तीसरी फ्लाइट पंतनगर से देहरादून 10:20 पर पहुंचेगी और 11:00 बजे वापस प्रस्थान करेगी.
- चौथी फ्लाइट दिल्ली से देहरादून 10:45 पर पहुंचेगी और 11:45 बजे वापस प्रस्थान करेगी.
- पांचवीं फ्लाइट मुंबई से देहरादून 12:25 पर पहुंचेगी और दोपहर 1:05 बजे पर प्रस्थान करेगी.
- छठी फ्लाइट दिल्ली से देहरादून 1:50 बजे पर पहुंचेगी और 2:30 पर प्रस्थान करेगी.
- सातवीं फ्लाइट दिल्ली से देहरादून शाम 6:45 पर पहुंचेगी और 7:25 पर वापस उड़ान भरेगी.
वहीं, एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम में बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पूरे एयरपोर्ट को भी सैनिटाइज कर दिया गया है.