देहरादून: एएचटीयू टीम और नेहरू पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत स्पा सेंटर में अनियमितताएं मिली.चेकिंग के दौरान स्पा सेंटरों में पाई गई खामियों पर एक्शन लिया गया. एएचटीयू टीम ने 3 स्पा संचालकों का चालान करते हुए 30 हजार का जुर्माना वसूला.
एसएसपी ने जनपद देहरादून में संचालित स्पा सेंटर और मसाज पार्लर के खिलाफ आ रही शिकायतों के संबंध में सघन चेकिंग व प्रभावी कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए. जिस क्रम में आज नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एएचटीयू टीम और नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा वॉटर स्टोन स्पा, गीतांजलि स्पा और तपस्या स्पा में चेकिंग की. चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर में भारी अनियमितताएं मिली. यहां स्पा संचालक द्वारा स्टाफ का पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया. साथ ही अन्य कई कमियां भी चेकिंग के दौरान पाई गई. जिस पर स्पा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पढे़ं- अंकिता हत्याकांड: नार्को टेस्ट के लिए आरोपियों ने मांगे 10 दिन, अलग-अलग हिस्सों में दाखिल होगी चार्जशीट
नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा (Nehru Colony in charge Lokendra Bahuguna) ने बताया आज एएचटीयू टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के अंर्तगत स्पा सेंटरों में आकस्मिक चेकिंग की. चेकिंग के दौरान स्पा सेंटरों में अनियमताएं पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.