मसूरी: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं मसूरी हाथीपांव मार्ग पर नाग मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से मसूरी सिविल अस्पताल में भर्ती किया. वहीं हादसे में सभी घायल देहरादून के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सुबह के समय नाग मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर एसएसआई बीएल भारती के नेतृत्व में मसूरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसडीआरएफ फायर सर्विस और 108 के कर्मचारियों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया. जिसके बाद सभी घायलों को मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया.
पढ़ें: चमोली: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, चार घायल
घायलों के नाम
1-अक्षत(18) पुत्र मनीपाल नेगी, निवासी राजीव नगर, देहरादून.
2-सार्थक(20) पुत्र पितांबर, निवासी राजीव नगर पुलिया, देहरादून.
3-कार्तिक(21) पुत्र विनय, निवासी सहस धारा क्रॉसिंग रोड, देहरादून.
4-वंश(21) पुत्र राज सिंह, निवासी साहसधरा रोड, देहरादून.
5-यशस्वी(18) पुत्र राज सिंह, निवासी विलास ठाकुर निवासी कर्जन रोड, देहरादून.