ऋषिकेशः लॉकडाउन के बीचे पुलिसकर्मी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं. जो लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मैदान में डटे हैं. वहीं, श्यामपुर का क्षेत्र वृहद होने के कारण अब स्वयंसेवक पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए आगे आए हैं. जिसके लिए जिला पंचायत सदस्य की ओर से दो सौ स्वयंसेवकों की लिस्ट भेज दी गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस को व्यवस्था बनाने में काफी मदद मिलेगी. उधर, पांच सौ स्वयंसेवकों की टीम घरेलू सेवा में लगाई गई है.
बता दें कि, ऋषिकेश का श्यामपुर क्षेत्र काफी बृहद है. जिसे देखते हुए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने दो सौ स्वयंसेवकों की लिस्ट श्यामपुर चौकी के प्रभारी को सौंपी है. लिस्ट में दिए गए स्वयंसेवकों को समय-समय पर डयूटी लगाई जाएगी. जिपं सदस्य संजीव चौहान ने बताया पुलिस लगातार डयूटी के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. ऐसे में पुलिसफोर्स की सहायता के लिए दो सौ स्वयंसेवकों की लिस्ट दी गई है.
ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन के कारण देहरादून के प्रदूषण स्तर में आई कमी, गंगा का जल हुआ निर्मल
जबकि, पांच सौ स्वयंसेवक घर पर रहकर अपने आस पास की सेवा करेंगे. वहीं, श्यामपुर चौकी प्रभारी आशीष गुसाईं ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र काफी बड़ा है. जिला पंचायत की ओर से 500 स्वयंसेवकों के नाम की लिस्ट सौंपी गई है. ऐसे में पुलिस को काफी राहत मिलेगी.