ETV Bharat / state

देहरादून में कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए पांच इलाके, लोगों में राहत - देहरादून में कुल कंटेनमेंट जोन

राजधानी देहरादून में पांच इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिए गए हैं. जिले में इससे पहले भी 27 इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए गए थे.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:11 AM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से जहां हर कोई परेशान है तो वहीं राजधानी देहरादून से राहत देनी वाली खबर है. 28 दिन की अवधि पूरी होने पर जिला प्रशासन द्वारा पांच कंटेनमेंट जोन सर्कुलर रोड, कलिंगा काॅलोनी आराघर, ब्रह्मपुरी पटेलनगर, ओम सार्थक अपार्टमेंट सेवलाकलां ‘बी’ ब्लॉक और प्रगतिपुरम निकट सुपी काॅलोनी बालावाला को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. बता दें, जिले में इससे पहले भी 27 इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए गए थे.

राजधानी देहरादून में अब तक वन अनुसंधान संस्थान, कारगी ग्रांट (प्रतिबंधित क्षेत्र), झबरावाला (प्रतिबंधित क्षेत्र), केशवपुरी बस्ती (प्रतिबंधित क्षेत्र), भगत सिंह काॅलोनी, मुस्लिम काॅलोनी (प्रतिबंधित क्षेत्र), आजाद काॅलोनी, बीस बीघा काॅलोनी गली नंबर-3, ऋषिकेश, शिवा एन्क्लेव वार्ड नंबर-24, चमन बिहार लेन नंबर-11, आवास विकास वार्ड नंबर-25, गुरु रोड पटेलनगर, 'ए' टाइप बैराज काॅलोनी, सिंचाई विभाग ऋषिकेश, ओम सार्थक सेवलाकला ‘ए’ ब्लाॅक, ईडब्ल्यूएस ब्लाॅक एम.डी.डी.ए. काॅलोनी आईएसबीटी, प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी वार्ड संख्या-43 (विस्तारित क्षेत्र), डी-ब्लाॅक-88 सिंचाई विभाग परियोजना खंड ऋषिकेश, नेगी तिराहा रेसकोर्स, डाडीपुर मोहल्ला आंशिक, ग्राम फतेहपुर टाण्डा तहसील डोईवाला, मोतीचूर लाइन पार बस्ती वार्ड नंबर-2 हरिपुरकला ऋषिकेश, ग्राम लाइन जीवनगढ़ वार्ड नंबर-13 विकासनगर, हरबर्टपुर वार्ड नंबर-9 विकासनगर, जौलीग्रांट आदर्श नगर लेन-9, बीस बीघा ऋषिकेश, गली -34 शिवाजी नगर ऋषिकश और मंडी परिसर ऋषिकेश कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिए गए हैं.

पढ़ें: गहरी खाई में गिरा तेज रफ्तार डंपर, चालक की मौत, तीन घायल

राजधानी देहरादून में पांच इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए गए हैं. अभी तक कुल 32 इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए जा चुके हैं. वहीं, अब जनपद में 23 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं.

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से जहां हर कोई परेशान है तो वहीं राजधानी देहरादून से राहत देनी वाली खबर है. 28 दिन की अवधि पूरी होने पर जिला प्रशासन द्वारा पांच कंटेनमेंट जोन सर्कुलर रोड, कलिंगा काॅलोनी आराघर, ब्रह्मपुरी पटेलनगर, ओम सार्थक अपार्टमेंट सेवलाकलां ‘बी’ ब्लॉक और प्रगतिपुरम निकट सुपी काॅलोनी बालावाला को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. बता दें, जिले में इससे पहले भी 27 इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए गए थे.

राजधानी देहरादून में अब तक वन अनुसंधान संस्थान, कारगी ग्रांट (प्रतिबंधित क्षेत्र), झबरावाला (प्रतिबंधित क्षेत्र), केशवपुरी बस्ती (प्रतिबंधित क्षेत्र), भगत सिंह काॅलोनी, मुस्लिम काॅलोनी (प्रतिबंधित क्षेत्र), आजाद काॅलोनी, बीस बीघा काॅलोनी गली नंबर-3, ऋषिकेश, शिवा एन्क्लेव वार्ड नंबर-24, चमन बिहार लेन नंबर-11, आवास विकास वार्ड नंबर-25, गुरु रोड पटेलनगर, 'ए' टाइप बैराज काॅलोनी, सिंचाई विभाग ऋषिकेश, ओम सार्थक सेवलाकला ‘ए’ ब्लाॅक, ईडब्ल्यूएस ब्लाॅक एम.डी.डी.ए. काॅलोनी आईएसबीटी, प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी वार्ड संख्या-43 (विस्तारित क्षेत्र), डी-ब्लाॅक-88 सिंचाई विभाग परियोजना खंड ऋषिकेश, नेगी तिराहा रेसकोर्स, डाडीपुर मोहल्ला आंशिक, ग्राम फतेहपुर टाण्डा तहसील डोईवाला, मोतीचूर लाइन पार बस्ती वार्ड नंबर-2 हरिपुरकला ऋषिकेश, ग्राम लाइन जीवनगढ़ वार्ड नंबर-13 विकासनगर, हरबर्टपुर वार्ड नंबर-9 विकासनगर, जौलीग्रांट आदर्श नगर लेन-9, बीस बीघा ऋषिकेश, गली -34 शिवाजी नगर ऋषिकश और मंडी परिसर ऋषिकेश कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिए गए हैं.

पढ़ें: गहरी खाई में गिरा तेज रफ्तार डंपर, चालक की मौत, तीन घायल

राजधानी देहरादून में पांच इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए गए हैं. अभी तक कुल 32 इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए जा चुके हैं. वहीं, अब जनपद में 23 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.