डोईवाला: देहरादून का जौलीग्राट एयरपोर्ट पहली बार रविवार रात को खोला गया था. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पहली बार रात में किसी फ्लाइट ने लैंड और टेक ऑफ किया था. उत्तरकाशी में हुए सड़क हादस के कारण रविवार रात को 11 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे, उन्हीं के लिए रात में पहली बार एयरपोर्ट को संचालित किया गया था.
बता दें कि रविवार शाम को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी हुई बस गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 25 मध्य प्रदेश के थे. जैसे ही ये खबर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिली वो सारा काम छोड़कर रात में ही सीधे देहरादून से लिए निकले थे. लेकिन समस्या ये थी कि देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट रात में बंद हो जाता है.
पढ़ें- उत्तरकाशी हादसे के बाद कहां थे 'सरकार', एक हजार KM दूर से घटनास्थल पहुंचे CM शिवराज
मामले की गंभीरता तो देखते हुए एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने तत्काल सभी स्टाफ को घर से बुलाया और एयरपोर्ट को चालू किया. इसके बाद रात 11 बजे विशेष विमान से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि सामान्यता जौलीग्रांट एयरपोर्ट रोज सुबह 6 बजे खोला जाता है. इसके बाद यहां से फ्लाइटों की आवाजाही शुरू होती है.
रात में करीब 8 बजे एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है. रविवार को भी सभी फ्लाइटों की आवाजाही के बाद 8:47 पर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था, लेकिन रविवार को उत्तरकाशी में बस हादसे की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर घायलों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 10:15 बजे दोबारा खोला गया. एयरपोर्ट के सभी अधिकारियों और ट्रैफिक कंट्रोलर अधिकारियों को दोबारा बुलाया गया. रविवार रात 11:00 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और एयरपोर्ट से शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल पर गए.