देहरादून: हर साल दीपावली त्यौहार के बाद उत्तराखंड के मैदानी जिलों समेत पर्वतीय जिलों की आबोहवा बेहद खराब हो जाती है. दरअसल, वायु प्रदूषण होने की शुरुआत दशहरा पर्व के बाद होती है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि त्यौहारों की वजह से ही वायु प्रदूषण हो रहा हो, बल्कि वाहन भी एक बड़ा फैक्टर हैं. ऐसे में अब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी मापने के लिए इक्विपमेंट लगाने जा रही है.
दीपावली पर्व को देखते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से प्रदेश के 8 शहरों में एंबिएंट एयर क्वालिटी की जाएगी. इन 8 शहरों में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग के लिए 9 जगहों पर स्टेशन लगाया जाएगा. हालांकि, पहली बार टिहरी और नैनीताल जिले में भी एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सभी शहरों में लगाए गए स्टेशन से सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂), PM10 , PM2.5 के साथ ही अन्य भारी मेटल्स (PM10 में PB, NI, AS और PM2.5 में AL, BA एवं FE) की भी मॉनिटरिंग की जाएगी.
पढ़ें-दून में वायु प्रदूषण 250 के पार, अस्पतालों में सांस के मरीजों की भीड़
दीपावली पर्व को देखते हुए न सिर्फ एयर पॉल्यूशन बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी काफी होता है. लिहाजा, प्रदेश के चयनित 8 शहरों में 24 जगहों पर ध्वनि मॉनिटरिंग के लिए स्टेशन लगाए जाएंगे. हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से दिए गए निर्देश के तहत एक शहर में तीन जगहों पर ध्वनि की मॉनिटरिंग की जाएगी. तय किए गए शहरों में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, टिहरी और नैनीताल शामिल है, जहां एयर क्वालिटी और ध्वनि मॉनिटरिंग की जाएगी.
पढ़ें-श्रीनगर की फिजाओं में तेजी से घुल रहा जानलेवा SO2, गढ़वाल विवि के वैज्ञानिकों की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
वहीं, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव सुशांत कुमार पटनायक ने कहा कि प्रदेश के शहरों में एयर पॉल्यूशन की स्थिति काफी संतोषजनक है. एयर क्वालिटी उस तरह से नुकसानदायक नहीं है, जिस तरह से देश के अन्य बड़े शहरों में स्थिति है. लेकिन दीपावली के अवसर पर एयर क्वालिटी में बदलाव आ सकते हैं. हालांकि, सिर्फ एंबिएंट एयर पॉल्यूशन ही नहीं बल्कि ध्वनि पॉल्यूशन होने की भी आशंका है. लिहाजा, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड मॉनिटरिंग करने जा रहा है. जिसके तहत दीपावली से एक हफ्ते पहले और दीपावली से एक हफ्ते बाद तक यानी 5 नवंबर से 19 नवंबर तक एयर और ध्वनि पॉल्यूशन की मॉनिटरिंग की जाएगी.
इन जगहों से होगी एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग
- देहरादून शहर की घंटाघर और नेहरू कॉलोनी स्टेशन से होगी मॉनिटरिंग.
- ऋषिकेश शहर की नगर निगम परिसर स्टेशन से होगी मॉनिटरिंग.
- टिहरी शहर की जिलाधिकारी कार्यालय/नगर पालिका परिषद परिसर स्टेशन से होगी मॉनिटरिंग.
- हरिद्वार शहर की ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज स्टेशन से होगी मॉनिटरिंग.
- काशीपुर शहर की एल डी भट्ट उप जिला अस्पताल स्टेशन से होगी मॉनिटरिंग.
- रुद्रपुर शहर की नगर निगम परिसर स्टेशन से होगी मॉनिटरिंग.
- हल्द्वानी शहर की निकट जल संस्थान कार्यालय स्टेशन से होगी मॉनिटरिंग.
- नैनीताल शहर की नगर पालिका परिषद परिसर स्टेशन से होगी मॉनिटरिंग.