ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: प्रथम चरण में 12 जिलों में हुआ कुल 69.27 फीसदी मतदान - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी 12 जिलों में कुल मतदान 69.27 फीसदी रहा. वहीं, प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा के चलते पंचायत चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्वक तरीके से निपट गया.

पंचायत चुनाव.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 4:58 PM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को शाम 5 बजे सम्पन्न हो गया. सुबह 8 बजे से शुरू हुई 30 ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया में 14,58,399 मतदाताओं में से 10,10,233 मतदाताओं ने मतदान किया, जो पहले चरण में कुल 69.27 फीसदी मतदान रहा. उधमसिंह नगर जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 1,77,791 मतदाताओ में से 1,53,433 मतदाता यानी कुल 86.3 फीसदी मतदान हुआ.

पंचायत चुनाव.

प्रदेश के 12 जिलो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कुल 12.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद मतदान में तेजी आई और 12 बजे तक मतदान का ये आंकड़ा 30.12 फीसदी तक पहुंच गया. इसके बाद मतदान फीसदी में सुधार होते हुए 2 बजे तक मतदान प्रतिशत 46.43 तक पहुंच गया. राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़े के अनुसार, शाम 4 बजे तक आंकड़ा 58.97 तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: सोमेश्वर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद, राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजलि

जिला वार पहले चरण में हुए मतदान

  • अल्मोड़ा जिले के 4 ब्लॉकों में कुल 1,97,244 मतदाता हैं, जिसमें से 1,23,652 यानि कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ है.
  • उधमसिंह नगर जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 1,77,791 मतदाता हैं, जिसमें से 1,53,433 यानि कुल 86.3 फीसदी मतदान हुआ.
  • चंपावत जिले के एक ब्लॉक में कुल 66,550 मतदाता हैं, जिसमें से 48,727 यानि कुल 73.22 फीसदी मतदान हुआ है.
  • नैनीताल जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 1,61,107 मतदाता हैं, जिसमें से 1,25,180 यानि कुल 77.7 फीसदी मतदान हुआ.
  • पिथौरागढ़ जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 1,17,468 मतदाता हैं, जिसमें से 78,797 यानि कुल 67.08 फीसदी मतदान हुआ
  • बागेश्वर जिले के 1 ब्लॉक में कुल 71,059 मतदाता हैं, जिसमें से 45,293 यानि कुल 63.74 फीसदी मतदान हुआ.
  • उत्तरकाशी जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 85,522 मतदाता हैं, जिसमें से 64,886 यानि कुल 75.87 फीसदी मतदान हुआ.
  • चमोली जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 82,814 मतदाता हैं, जिसमें से 59,303 यानि कुल 71.61 फीसदी मतदान हुआ.
  • टिहरी गढ़वाल जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 2,12,056 मतदाता हैं, जिसमें से 1,17,394 यानि कुल 55.36 फीसदी मतदान हुआ.
  • देहरादून जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 1,30,086 मतदाता हैं, जिसमें से 96,849 यानि कुल 74.45 फीसदी मतदान हुआ.
  • पौड़ी गढ़वाल जिले के 5 ब्लॉकों में कुल 1,23,020 मतदाता हैं, जिसमें से 70,072 यानि कुल 56.96 फीसदी मतदान हुआ.
  • रुद्रप्रयाग जिले के 1 ब्लॉक में कुल 33,682 मतदाता हैं, जिसमें से 24,490 यानि कुल 72.71 फीसदी मतदान हुआ.

देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को शाम 5 बजे सम्पन्न हो गया. सुबह 8 बजे से शुरू हुई 30 ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया में 14,58,399 मतदाताओं में से 10,10,233 मतदाताओं ने मतदान किया, जो पहले चरण में कुल 69.27 फीसदी मतदान रहा. उधमसिंह नगर जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 1,77,791 मतदाताओ में से 1,53,433 मतदाता यानी कुल 86.3 फीसदी मतदान हुआ.

पंचायत चुनाव.

प्रदेश के 12 जिलो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कुल 12.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद मतदान में तेजी आई और 12 बजे तक मतदान का ये आंकड़ा 30.12 फीसदी तक पहुंच गया. इसके बाद मतदान फीसदी में सुधार होते हुए 2 बजे तक मतदान प्रतिशत 46.43 तक पहुंच गया. राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़े के अनुसार, शाम 4 बजे तक आंकड़ा 58.97 तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: सोमेश्वर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद, राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजलि

जिला वार पहले चरण में हुए मतदान

  • अल्मोड़ा जिले के 4 ब्लॉकों में कुल 1,97,244 मतदाता हैं, जिसमें से 1,23,652 यानि कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ है.
  • उधमसिंह नगर जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 1,77,791 मतदाता हैं, जिसमें से 1,53,433 यानि कुल 86.3 फीसदी मतदान हुआ.
  • चंपावत जिले के एक ब्लॉक में कुल 66,550 मतदाता हैं, जिसमें से 48,727 यानि कुल 73.22 फीसदी मतदान हुआ है.
  • नैनीताल जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 1,61,107 मतदाता हैं, जिसमें से 1,25,180 यानि कुल 77.7 फीसदी मतदान हुआ.
  • पिथौरागढ़ जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 1,17,468 मतदाता हैं, जिसमें से 78,797 यानि कुल 67.08 फीसदी मतदान हुआ
  • बागेश्वर जिले के 1 ब्लॉक में कुल 71,059 मतदाता हैं, जिसमें से 45,293 यानि कुल 63.74 फीसदी मतदान हुआ.
  • उत्तरकाशी जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 85,522 मतदाता हैं, जिसमें से 64,886 यानि कुल 75.87 फीसदी मतदान हुआ.
  • चमोली जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 82,814 मतदाता हैं, जिसमें से 59,303 यानि कुल 71.61 फीसदी मतदान हुआ.
  • टिहरी गढ़वाल जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 2,12,056 मतदाता हैं, जिसमें से 1,17,394 यानि कुल 55.36 फीसदी मतदान हुआ.
  • देहरादून जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 1,30,086 मतदाता हैं, जिसमें से 96,849 यानि कुल 74.45 फीसदी मतदान हुआ.
  • पौड़ी गढ़वाल जिले के 5 ब्लॉकों में कुल 1,23,020 मतदाता हैं, जिसमें से 70,072 यानि कुल 56.96 फीसदी मतदान हुआ.
  • रुद्रप्रयाग जिले के 1 ब्लॉक में कुल 33,682 मतदाता हैं, जिसमें से 24,490 यानि कुल 72.71 फीसदी मतदान हुआ.
Intro:नोट - विसुअल्स ftp से भेजी गई है......
uk_deh_03_panchayat_election_vis_7205803


गांव की सरकार बनाने को लेकर हरिद्वार जिला छोड़ प्रदेश के बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शनिवार को शाम 5 बजे सम्पन्न हो गया। शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई 30 ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया में 14,58,399 मतदाताओं में से 10,10,233 मतदाताओं ने मतदान किया यानी पहले चरण में कुल 69.27 फीसदी मतदान हुआ। यही नही सबसे ज्यादा मतदान की बारिश जिला उधमसिंह नगर में हुई। उधमसिंह नगर जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 1,77,791 मतदाताओ में से 1,53,433 मतदाता यानी कुल 86.3 फीसदी मतदान हुआ।







Body:प्रदेश के 12 जिलो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कुल 12.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद मतदान में तेजी आयी और 12 बजे तक मतदान का आंकड़ा 30.12 फीसदी तक पहुच गया। इसके बाद मतदान फीसदी में सुधार होते हुए 2 बजे तक मतदान प्रतिशत 46.43 तक पहुच गया। यही नही राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आकड़े के अनुसार शाम चार बजे तक आंकड़ा 58.97 तक पहुच गया। यही नही मतदान समाप्ति तक प्रदेश के 12 जिलो में कुल 69.27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 


जिला वार पहले चरण में हुए मतदान.....

अल्मोड़ा जिले के 4 ब्लॉकों में कुल 197244 मतदाता है जिसमें से 123652 यानी कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ है। 

उधमसिंह नगर जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 177791 मतदाता है जिसमें से 153433 यानी कुल 86.3 फीसदी मतदान हुआ है। 

चंपावत जिले के एक ब्लॉक में कुल 66550 मतदाता है जिसमें से 48727 यानी कुल 73.22 फीसदी मतदान हुआ है। 

नैनीताल जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 161107 मतदाता है जिसमें से 125180 यानी कुल 77.7 फीसदी मतदान हुआ है। 

पिथौरागढ़ जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 117468 मतदाता है जिसमें से 78797 यानी कुल 67.08 फीसदी मतदान हुआ है। 

बागेश्वर जिले के 1 ब्लॉकों में कुल 71059 मतदाता है जिसमें से 45293 यानी कुल 63.74 फीसदी मतदान हुआ है। 

उत्तरकाशी जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 85522 मतदाता है जिसमें से 64886 यानी कुल 75.87 फीसदी मतदान हुआ है। 

चमोली जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 82814 मतदाता है जिसमें से 59303 यानी कुल 71.61 फीसदी मतदान हुआ है। 

टिहरी गढ़वाल जिले के 3 ब्लॉकों में कुल 212056 मतदाता है जिसमें से 117394 यानी कुल 55.36 फीसदी मतदान हुआ है। 

देहरादून जिले के 2 ब्लॉकों में कुल 130086 मतदाता है जिसमें से 96849 यानी कुल 74.45 फीसदी मतदान हुआ है। 

पौड़ी गढ़वाल जिले के 5 ब्लॉकों में कुल 123020 मतदाता है जिसमें से 70072 यानी कुल 56.96 फीसदी मतदान हुआ है। 

रुद्रप्रयाग जिले के 1 ब्लॉकों में कुल 33682 मतदाता है जिसमें से 24490 यानी कुल 72.71 फीसदी मतदान हुआ है। 





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.